Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nagpur News: नागपुर के ईंट भट्टे में फटा बॉयलर, एक शख्स की मौत; 9 घायल

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 09:57 AM (IST)

    महाराष्ट्र के नागपुर जिले से सुबह एक ईंट भट्टा में विस्फोट होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है ईंट भट्टे में बॉयलर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। यह घटना मौदा तालुक स्थित ईंट के भट्टे में हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

    Hero Image
    नागपुर की ईंट फैक्ट्री में विस्फोट (फाइल फोटो)

    एजेंसी, नागपुर। Nagpur Brick Factory Blast: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में मंगलवार सुबह एक ईंट भट्टा में बॉयलर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मौदा तालुका स्थित इकाई में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि यह घटना मौदा तालुक स्थित ईंट के भट्टे में हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

    धारावी में हुआ था बड़ा हादसा

    बता दें कि ये मुंबई में पहली ऐसी घटना नहीं है, वहां अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। इससे पहले मुंबई के धारावी इलाके में भी आग लगने की खबर सामने आई थी। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी इलाके में एक इंडस्ट्रियल कंपाउंड में सुबह-सुबह आग लग गई थी। 

    6 लोग घायल

    इस हादसे में 6 लोग घायल हुए थे। घायलों के पास के अस्पताल में भर्ती कराया, हालांकि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां भी मौजूद थी। बीएमसी के अनुसार, आग लकड़ी के फर्नीचर तक ही पहुंची थी।

    कपड़ा यूनिट से शुरू हुई थी आग

    बता दें कि इस घटना को नियंत्रित करने के लिए कम से कम पांच दमकल गाड़ियां और पानी के टैंकरों सहित अन्य अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे थे। आग बुझाने की पूरी कोशिश की। घटों  मशक्कत करने के बाद ये आग बुझाई गई। लकड़ी के सामान और फर्नीचर के अलावा अन्य चीजों तक ही सीमित थी। ये आग इंडस्ट्रियल एरिया में एक कपड़ा यूनिट से शुरू हुई थी।

    यह भी पढ़ें: Maharashtra: मुंबई के लाल बाग में इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी आग, हादसे में चार लोग घायल

    यह भी पढ़ें: Mumbai Fire: भाजपा के दक्षिण मुंबई कार्यालय में लगी आग, सभी सुरक्षित

    comedy show banner
    comedy show banner