छगन भुजबल को केंद्र में मिलेगी जगह? डिप्टी सीएम अजीत पवार की आई प्रतिक्रिया
छगन भुजबल की नाराजगी की खबरों के बीच पहली बार एनसीपी चीफ अजीत पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि कभी-कभी नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए। इसके अलावा भुजबल का नाम लिए बिना का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि गलतफहमी पैदा करना सही नहीं है। सोमवार को छगन भुजबल ने महाराष्ट्र के सीएम से भी मुलाकात की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में मंत्रालयों के बंटवारे के बाद भी राजनीतिक घमासान चरम पर है। एनसीपी नेता छगन भुजबल अजीत पवार से नाराज चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया।
छगन भुजबल की नाराजगी की खबरों के बीच पहली बार एनसीपी चीफ अजीत पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि कभी-कभी नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए। इसके अलावा भुजबल का नाम लिए बिना का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि गलतफहमी पैदा करना सही नहीं है।
भुजबल को केंद्र में मिलेगी जगह?
डिप्टी सीएम अजीत पवार ने संकेत देते हुए कहा कि हमने केंद्र में वरिष्ठ लोगों को मौका देने के बारे में भी सोचा है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग इसलिए नाराज हैं क्योंकि उन्हें कैबिनेट में नहीं लिया गया, लेकिन कभी-कभी नए लोगों को मौका देना पड़ता है। बेवजह गलतफहमी पैदा करना सही नहीं है। अजीत पवार के इस बयान से कई कयास लगाए जाने लगे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 77 वर्षीय ओबीसी नेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में पद दिया जा सकता है।
महाराष्ट्र कैबिनेट में एनसीपी के कुल 9 मंत्री
अजीत पवार की एनसीपी राज्य में महायुति गठबंधन का हिस्सा है। हाल में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए में शामिल एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है। महाराष्ट्र कैबिनेट में पार्टी को अब तक नौ मंत्री पद दिए गए हैं।
हालांकि, छगन भुजबल को इस बार मंत्रालयल में शामिल नहीं किया गया। इसके बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर की। छगन भुजबल नासिक जिले के येवला से विधायक हैं।
सीएम फडणवीस से मिले भुजबल
सोमवार को एनसीपी विधायक छगन भुजबल ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद चर्चा की जाने लगी है कि क्या वह बीजेपी में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में जगह न मिलने के बाद से भुजबल एनसीपी चीफ अजित पवार से नाराज हैं और वो इसे कई दफा दिखा भी चुके हैं। भुजबल को उम्मीद थी कि उन्हें कोई मंत्री पद मिलेगा, लेकिन ऐसा न होने पर उन्होंने अजित पवार पर कटाक्ष किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।