Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maharashtra Politics: BJP में शामिल होंगे छगन भुजबल? CM फडणवीस से मुलाकात के क्या है मायने

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 02:12 PM (IST)

    Maharashtra Politics एनसीपी नेता छगन भुजबल ने आज महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। मंत्री पद न मिलने से नाराज चल रहे भुजबल की इस मुलाकात के बाद कयास लगने लगे हैं कि वो भाजपा में जा सकते हैं। मंत्री पद न मिलने के बाद भुजबल ने अजित पवार पर भी हमला बोला था और कहा था कि ये ठीक नहीं हुआ।

    Hero Image
    Maharashtra Politics छगन भुजबल ने सीएम फडणवीस से की मुलाकात। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। Maharashtra Politics महाराष्ट्र में मंत्रालयों के बंटवारे के बाद भी राजनीतिक घमासान चरम पर है। कोई विभाग न मिलने से नाराज एनसीपी नेता छगन भुजबल ने आज सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उनके अगले कदम को लेकर चर्चा तेज है। कयास लगने लगे हैं कि भुजबल भाजपा में जा सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजित पवार से नाराज हैं छगन भुजबल

    महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में जगह न मिलने के बाद से भुजबल एनसीपी चीफ अजित पवार से नाराज हैं और वो इसे कई दफा दिखा भी चुके हैं। भुजबल को उम्मीद थी कि उन्हें कोई मंत्री पद मिलेगा, लेकिन ऐसा न होने पर उन्होंने अजित पवार पर कटाक्ष किया था।

    भुजबल ने कहा था कि वो किसी के हाथ का खिलौना नहीं है जो जब मन करे खेला और जब मन किया फैंक दिया।

    फडणवीस ने की थी तारीफ 

    हाल ही में देवेंद्र फडणवीस ने भी भुजबल की तारीफ की थी। फडणवीस ने कहा थ कि सीएम तो उन्हें कैबिनेट में देखना चाहते थे। वहीं, भुजबल के कई समर्थकों ने भी उन्हें भाजपा में जाने को कहा है। उनका कहना है कि भाजपा उन्हें अच्छा सम्मान देगी।

    छगन भुजबल ने मंत्रालय बंटवारे के बाद ओबीसी समाज के लोगों से भी मुलाकात की थी। उनके समर्थकों ने कहा कि अगर भुजबल को सम्मान नहीं मिलेगा तो ओबीसी समाज में भी नाराजगी रहेगी।

    क्या बोले भुजबल?

    मुलाकात के बाद छगन भुजबल ने कहा कि वो सीएम से सिर्फ ओबीसी समुदाय के मामले उठाने गए थे। उन्होंने कहा कि और कोई राजनीतिक बात बैठक में नहीं हुई।