Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'असली शिवसेना कौन, महाराष्ट्र की जनता ने दे दिया है फैसला', एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 24 Jan 2025 05:45 AM (IST)

    शिंदे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) ने 97 सीटों पर चुनाव लड़ा। उसे सिर्फ 20 सीटें मिलीं। हमने 80 सीटों पर चुनाव लड़कर 60 सीट जीतीं। अब आप बताइए कि असली शिवसेना किसकी है। लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है कि असली शिवसेना कौन है। उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब ठाकरे की विरासत के उत्तराधिकारी हैं। लोगों ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है।

    Hero Image
    'असली शिवसेना कौन, महाराष्ट्र की जनता ने दे दिया है फैसला'- एकनाथ शिंदे

     पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के शानदार प्रदर्शन को सामने रखते हुए कहा कि राज्य की जनता ने अपना फैसला दे दिया है कि असली शिवसेना कौन है। वह शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है कि असली शिवसेना कौन- शिंदे

    शिंदे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) ने 97 सीटों पर चुनाव लड़ा। उसे सिर्फ 20 सीटें मिलीं। हमने 80 सीटों पर चुनाव लड़कर 60 सीट जीतीं। यह जीत बहुत ही शानदार है। अब आप बताइए कि असली शिवसेना किसकी है। लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है कि असली शिवसेना कौन है। उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब ठाकरे की विरासत के उत्तराधिकारी हैं। लोगों ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है।

    शिंदे ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में भी इसी तरह की सफलता मिलेगी। आत्मसम्मान किसी भी पद से अधिक महत्वपूर्ण है। शिवसेना के आदर्शों और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

    ठाकरे गुट को मशाल चिह्न के साथ शिवसेना (यूबीटी) नाम दिया

    गौरतलब है कि जून, 2022 में शिवसेना तब विभाजित हो गई थी जब शिंदे ने महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह कर दिया था। इससे एमवीए सरकार गिर गई थी। शिंदे गुट को शिवसेना नाम और तीर-कमान चिह्न मिला। जबकि, ठाकरे गुट को मशाल चिह्न के साथ शिवसेना (यूबीटी) नाम दिया गया।

    स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेंगे उद्धव

    उद्धव ने दिया अपने दम पर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने का संकेत शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव अपने दम पर लड़ सकती है। उनकी पार्टी के कार्यकर्ता इसके लिए उत्सुक हैं। वह उचित समय पर इस पर निर्णय लेंगे। विधानसभा चुनाव में हार को लेकर महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की आलोचना करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा।

    कहा कि किसी को भी उनकी पार्टी के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। भाजपा को कम से कम एक चुनाव मतपत्रों का उपयोग कर कराने की चुनौती दी। वह शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- दावोस में महाराष्ट्र को मिला बड़ा निवेश... भारतीय कंपनियों से करार पर फडणवीस ने विपक्ष को दिया जवाब

    'हिंदू-मुस्लिम वैमनस्य फैलाने वाले हिंदू नहीं हो सकते': उद्धव ठाकरे

    शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उदवव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया और कहा कि जो कोई भी सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाता है वह "हिंदू नहीं हो सकता" यह पुष्टि करते हुए कि उनकी पार्टी का 'हिंदुत्व' "स्वच्छ" है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र को मतपत्र पर चुनाव कराने की भी चुनौती दी। वह शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- फिर टूटेगी उद्धव की 'सेना'! सामंत बोले- संपर्क में कई विधायक और सांसद; कांग्रेस में भी खलबली