Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर टूटेगी उद्धव की 'सेना'! सामंत बोले- संपर्क में कई विधायक और सांसद; कांग्रेस में भी खलबली

    कुछ दिनों से शिवसेना (यूबीटी) की ओर से एकनाथ शिंदे की शिवसेना में फूट पड़ने का दावा किया जा रहा था। वहीं अब राज्य के उद्योगमंत्री उदय सामंत ने पूरा खेल ही पलट दिया है। उन्होंने दावा किया है कि जल्दी ही शिवसेना (यूबीटी) के चार विधायक एवं तीन सांसद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे। वहीं संजय राउत ने इस पर तंज कसा है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Thu, 23 Jan 2025 06:28 PM (IST)
    Hero Image
    दावोस से लौटते ही उदय सामंत ने किया दावा (फोटो: @samant_uday)

    ओमप्रकाश तिवारी, मुंबई। हाल के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) में पुनः टूट का खतरा मंडराने लगा है। राज्य के उद्योग मंत्री एवं शिवसेना शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता उदय सामंत ने आज खुलकर कहा है कि जल्दी ही शिवसेना (यूबीटी) के चार विधायक एवं तीन सांसद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ही दिनों पहले शिवसेना के पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने दावा किया था कि शिवसेना (यूबीटी) एवं कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। वे जल्दी ही एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली शिवसेना में शामिल होंगे।

    दावोस से लौटे उदय सामंत

    आज दावोस से लौटते ही राज्य के उद्योगमंत्री उदय सामंत ने भी दावा किया कि शिवसेना (यूबीटी) के चार विधायक एवं तीन सांसद तथा कांग्रेस के पांच विधायक एवं कुल 10 पूर्व विधायक उनके संपर्क में हैं।

    उदय सामंत के अनुसार, शुक्रवार को रत्नागिरि जिले से शिवसेना (यूबीटी) में टूट की शुरुआत होने जा रही है, जहां एक पूर्व विधायक सहित कई और नेता शिवसेना में शामिल होंगे। उसके बाद पश्चिम महाराष्ट्र के भी कई नेता उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली शिवसेना में आने को तैयार बैठे हैं।

    शिंदे की पार्टी में फूट का था दावा

    • पिछले कुछ दिनों से शिवसेना (यूबीटी) की ओर से एकनाथ शिंदे की शिवसेना में फूट पड़ने का दावा किया जा रहा है। उसकी ओर से कहा जा रहा था कि शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के उद्योगमंत्री उदय सामंत कई विधायकों के साथ अपना अलग गुट बनाकर एकनाथ शिंदे से अलग होना चाहते हैं।
    • शिवसेना (यूबीटी) एवं कांग्रेस की ओर से बार-बार कहा जा रहा था कि भाजपा के लिए अब एकनाथ शिंदे की उपयोगिता समाप्त हो गई है। इसलिए वह उदय सामंत को एक और शिवसेना बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

    उदय सामंत ने पलटा खेल

    जब ये बयान आ रहे थे, तब उदय सामंत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ दावोस के दौरे पर थे। जबकि आज दावोस से लौटते ही सामंत ने शिवसेना (यूबीटी) में ही फूट की घोषणा कर दी है।

    बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में शिवसेना महाविकास आघाड़ी में 20 विधायकों के साथ सबसे बड़ा दल बनकर उभरी थी। विपक्षी दलों में उसके बाद कांग्रेस 16 विधायकों के साथ दूसरे एवं राकांपा (शरदचंद्र पवार) 10 विधायकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

    संजय राउत ने कसा तंज

    इतनी कम सीटें पाने के बाद इन तीनों दलों में टूट का खतरा मंडरा रहा है। शरद पवार के 10 विधायकों को तो विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिनों बाद अजीत पवार गुट की तरफ से राकांपा में शामिल होने के परोक्ष प्रस्ताव मिलने लगे थे।

    यदि इन दलों के दो तिहाई विधायक एक साथ आकर किसी दल में शामिल होते हैं, तो उनपर दल-बदल के तहत कार्रवाई का खतरा भी नहीं रहेगा। लेकिन अपने दल पर टूट के खतरे के बावजूद शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने उदय सामंत के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए कहा है कि अब तो यही कहना शेष रह गया है कि उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे एवं स्वयं मैंने उनकी पार्टी में शामिल होने की अर्जी लगाई है।

    यह भी पढ़ें: 'चाकू से हमला हुआ या सिर्फ एक्टिंग की?', सैफ पर हुए अटैक पर महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे का चौंकाने वाला दावा