Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चाकू से हमला हुआ या सिर्फ एक्टिंग की?', सैफ पर हुए अटैक पर महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे का चौंकाने वाला दावा

    महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने एक्टर सैफ अली खान को लेकर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि जब सैफ अली खान अस्पताल से बाहर आया तो मुझे संदेह हुआ कि वाकई में उसे चाकू मारा गया था या नहीं। क्योंकि अस्पताल से बाहर आने के बाद वो शाहरुख खान की तरह नाच रहा था। इससे पहले संजय निरुपम भी सैफ की फिटने पर सवाल उठा चुके हैं।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 23 Jan 2025 10:43 AM (IST)
    Hero Image
    सैफ अली खान को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री ने विवादित बयान दिया है।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    एएनआई, मुंबई। सैफ अली खान पर हमले मामले में राजनीति बयानबाजी भी हो रही है। बांग्लादेशी नागरिक द्वारा सैफ अली खान को चाकू मारने को लेकर  महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने टिप्पणी की है।

    उन्होने कहा कि "देखिए बांग्लादेशी मुंबई में क्या कर रहे हैं। वे सैफ अली खान के घर में घुस गए। पहले वे सड़कों के चौराहों पर खड़े रहते थे, अब वे घरों में घुसने लगे हैं। हो सकता है कि वह उन्हें (सैफ अली खान) लेने आए हों। यह अच्छा है, कचरा हटा दिया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू कलाकार पर अत्याचार होता है तो कोई बात नहीं करता: नितेश राणे

    नितेश राणे ने आगे कहा,"जब वह अस्पताल से बाहर आया तो मुझे संदेह हुआ कि वाकई में उसे चाकू मारा गया था या नहीं। क्योंकि अस्पताल से बाहर आने के बाद वो शाहरुख खान की तरह नाच रहा था। जब भी कभी शाह रुख खान या सैफ अली खान को चोट लगती है, लोग बात करना शुरू कर देते हैं, लेकिन जब सुशांत सिंह राजपूत जैसे हिंदू अभिनेता पर अत्याचार होता है, तो कोई कुछ भी कहने के लिए आगे नहीं आता।"

    उन्होंने आगे कहा,"मुंब्रा के जीतुद्दीन (जितेंद्र अव्हाड) और बारामती की ताई (सुप्रिया सुले) कुछ भी कहने के लिए आगे नहीं आए। वे केवल सैफ अली खान, शाहरुख खान के बेटे और नवाब मलिक के बारे में चिंतित हैं। क्या आपने कभी उन लोगों को हिंदू कलाकार के बारे में चिंता करते हुए देखा।"

    सैफ की फिटनेस पर संजय निरुपम ने भी उठाया सवाल

    इससे पहले मंगलवार (21 जनवरी) को सेना नेता संजय निरुपम ने भी सैफ की फिटनेस पर हैरानी जताई थी। उन्होंने एक्स पर सैफ की एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था। संभवत: अंदर ही फंसा था। लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला। यह सब 16 जनवरी की बात है। आज 21 जनवरी है।अस्पताल से निकलते ही इतना फिट ? सिर्फ 5 दिन में ? कमाल है !

    आधी रात सैफ के घर में घुसा था चाकूबाज

    15 जनवरी की देर रात मोहम्मद शरीफुल इस्लाम नामक चोर सैफ के घर में दाखिल हुआ था। घर में सबसे पहले चोर को सैफ-करीना के छोटे बेटे जेह की नैनी ने देखा था। इसके बाद जब सैफ चोर के पास पहुंचे तो उन पर चाकूबाज ने हमला कर दिया।  इसके बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। छह दिनों तक उनका इलाज चला था।

    आरोपी को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

    पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था। पुलिस ने बताया कि वह 16 जनवरी की सुबह चोरी के इरादे से बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग स्थित बॉलीवुड स्टार के घर में घुसा था। कोर्ट में आरोपी ने इस बात को कबूल किया कि उसने ही सैफ पर हमला किया था। हालांकि, उसने कहा कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि जिस पर उसने हमला किया था वो कोई सेलिब्रिटी है।

    यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan की जानलेवा हमले के 6 दिन बाद अस्पताल से हुई छुट्टी, पत्नी Kareena Kapoor के साथ लौटे अपने घर