Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुणाल कामरा विवाद: स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले राहुल कनाल कौन? कहा- ये तो सिर्फ ट्रेलर है

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 01:04 PM (IST)

    कॉमेडियन कुणाल कामरा के आपत्तिजनक गाने पर महाराष्ट्र की सियासत गर्म है। कामरा मुंबई से बाहर हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। उधर हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की अगुवाई करने वाले राहुल कनाल ने उन्हें सबक सिखाने की बात कही है। कनाल का कहना है कि अभी तो यह ट्रेलर है। शिवसेना स्टाइल में सबक सिखाया जाएगा।

    Hero Image
    कौन हैं शिवसेना नेता राहुल कनाल। ( फोटो- X: @RahoolNKanal )

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मुंबई स्थित हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की गई थी। यह तोड़फोड़ शिवसेना की युवा इकाई के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने की थी। बाद में पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें सबसे चर्चित नाम था राहुल कनाल का था। राहुल ने कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायत भी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह केवल ट्रेलर है

    23 अप्रैल की रात को राहुल कनाल की अगुवाई में शिवसैनिकों ने हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। यह वही जगह है, जहां कुणाल कामरा ने डिप्टी सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो शूट किया था। राहुल कनाल ने कुणाल कामरा को चेतावनी दी है कि जब भी कामरा मुंबई में आएंगे। उन्हें शिवसेना शैली में सबक सिखाया जाएगा। तोड़फोड़ पर उन्होंने कहा कि यह केवल ट्रेलर है। अगर किसी ने हमारे नेता का अपमान किया तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे।

    राहुल कनाल के बारे में जानिए

    राहुल कनाल के लिंक्डइन अकाउंट के मुताबिक उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से पढ़ाई की। 2005 में वाणिज्य से स्नातक किया। कनाल सामाजिक कार्यकर्ता और परोपकारी होने का दावा करते हैं।

    2023 में छोड़ा उद्धव गुट का साथ

    एक दशक से अधिक समय तक शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना में सक्रिय रहे। वे सोशल मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं। उन्हें आदित्य ठाकरे का करीबी माना जाता था। मगर 2023 में राहुल कनाल ने उद्धव गुट की शिवसेना का दामन छोड़ दिया और एकनाथ शिंदे की पार्टी का हिस्सा बन गए।

    भाईजान रेस्टोरेंट के मालिक भी

    राहुल कनाल युवा सेना के महासचिव हैं। वे आई लव मुंबई फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं। अभिनेता सलमान खान के नाम पर मुंबई में चल रहे भाईजान रेस्टोरेंट के मालिक हैं।

    कनाल महाराष्ट्र के पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष और ग्रेटर मुंबई नगर निगम में शिक्षा समिति के सदस्य हैं। इससे पहले साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के ट्रस्टी भी रह चुके हैं।

    माफी मांगने से कुणाल कामरा का इनकार

    कुणाल कामरा ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कामरा ने फिल्म दिल तो पागल के गाने का पैरोडी वर्जन तैयार किया था। अपने गीत में कामरा ने शिंदे को 'गद्दार' कहा। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। हालांकि कुणाल कामरा ने पूरे मामले में माफी मांगने से मना कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: 'ब्रेस्ट पकड़ना रेप नहीं...', इलाहबाद HC की टिप्पणी पर भड़का सुप्रीम कोर्ट; फैसले पर लगाई रोक

    यह भी पढ़ें: 'चुपके से महिलाओं को करते हैं रिकॉर्ड', टेक दिग्गज प्रसन्ना के आरोप पर पत्नी ने और क्या कहा?