'चुपके से महिलाओं को करते हैं रिकॉर्ड', टेक दिग्गज प्रसन्ना के आरोप पर पत्नी ने और क्या कहा?
रिप्पलिंग के सह-संस्थापक प्रसन्ना शंकर ने अपनी पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ अफेयर का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से शादी टूट गई है। उन्होंने यह भी कहा कि चेन्नई पुलिस उनके दोस्त को परेशान कर रही है। पत्नी ने प्रसन्ना के खिलाफ बेटे के अपहरण की शिकायत दी है। चेन्नई पुलिस जब उनके घर पहुंची तो वह अपने बेटे के साथ भागने में सफल रहे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिप्पलिंग के सह-संस्थापक प्रसन्ना शंकर ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जवाब में पत्नी ने अपनी पति को यौन शिकारी बताया और बेटे के अपहरण का आरोप लगाया। मगर प्रसन्ना ने अपनी पत्नी के सभी आरोपों का जवाब दिया।
प्रसन्ना ने कहा कि उनकी पत्नी पुलिस के माध्यम से परेशान कर रही है। सिंगापुर में उसने दुष्कर्म और नग्न वीडियो लीक करने का आरोप लगाया। मगर पुलिस की जांच में मुझे क्लीन चिट मिल गई। बता दें कि मौजूदा समय में रिप्पलिंग की वैल्यू लगभग 85.94 हजार करोड़ रुपये है।
पत्नी ने बेटे का ब्रेनवॉश किया
प्रसन्ना शंकर ने अपने एक्स अकाउंट में व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए। प्रसन्ना ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी नौ वर्षीय बेटे को सिंगापुर से अपहरण करके अमेरिका ले गई। यहां उसका ब्रेनवॉश किया कि उसके पिता ने उसे छोड़ दिया है। बेटा सिंगापुर के सबसे अच्छे स्कूल में पढ़ता था। मगर दिव्या ने उसे अमेरिका में एक पब्लिक स्कूल में डाल दिया। प्रसन्ना ने कहा कि पत्नी ने ही बेटे को ले जाने पर सहमति जताई थी। मगर बाद में अपहरण का आरोप लगा दिया।
समझौते पर बनी थी सहमति
प्रसन्ना के मुताबिक दोनों पक्ष भारत में आपसी तलाक लेने और बेटे की साझा तौर पर देखभाल पर सहमत हुए थे। शंकर को बच्चे का पूरा खर्च उठाना था और पत्नी को पांच हजार डॉलर मासिक की सहायता देनी थी। शंकर ने पत्नी के उस दावे का भी खंडन किया जिसमें कहा गया कि इच्छा के बिना समझौते पर साइन करने के लिए मजबूर किया गया था।
पत्नी का आरोप- दरिंदा है पति
शंकर की पत्नी दिव्या ने चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने अपने पति को दरिंदा बताया। पत्नी ने आरोप लगाया कि वे महिलाओं को गुप्त तरीके से रिकॉर्ड करता है। इस मामले में उन्हें सिंगापुर में जेल भी जाना पड़ा। शंकर ने पत्नी के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सिंगापुर पुलिस ने मुझे आरोपों से मुक्त कर दिया है। वाशिंगटन में भी जज ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया था।
पत्नी का किसी और से अफेयर
एनआईटी त्रिची से पढ़े प्रसन्ना शंकर की शादी 10 साल पहले दिव्या से हुई थी। उनका एक नौ साल का बेटा है। प्रसन्ना ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी का किसी अनूप नाम के शख्स से अफेयर है। इसकी वजह से उनकी शादी तक टूट गई। सिंगापुर में पत्नी ने घरेलू हिंसा, दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज कराया। मगर पुलिस की जांच में क्लीनचिट मिल गई।
बच्चे को अमेरिका ले गई थी पत्नी
प्रसन्ना का आरोप है कि पत्नी दिव्या बेटे का अपहरण करके सिंगापुर से अमेरिका ले गई। यहां तलाक की अर्जी दाखिल की। मगर प्रसन्ना ने भारत में तलाक की अर्जी दाखिल की। बाद में दोनों के बीच एक समझौता हुआ। इसके तहत पत्नी को लगभग 9 करोड़ और 4.3 लाख रुपये प्रति माह का भुगतान करने थे। दोनों के बीच चेन्नई आने पर सहमति बनी। बच्चे का पासपोर्ट एक कॉमन लॉकर में रखने पर भी सहमति बनी। आरोप है कि पत्नी ने इसका उल्लंघन किया।
पुलिस पर परेशान करने का आरोप
दिव्या का आरोप है कि पति ने बहाने से चेन्नई बुलाया। यहां मेरे बेटे का अपहरण कर लिया। इसके बाद पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। आधी रात को चेन्नई पुलिस प्रसन्ना के घर पहुंची। मगर वे अपने बेटे साथ भागने में सफल रहे। उन्होंने पुलिस से कहा कि मामला अदालत में है। इस वजह से इसमें दखल न दें। प्रसन्ना ने चेन्नई पुलिस पर अपने दोस्त गोकुल को परेशान करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: शख्स ने 454 पेड़ों को काटा, अब हर पेड़ के बदले देना होगा 1 लाख का जुर्माना; SC ने कहा- ये हत्या से भी बुरा कृत्य
यह भी पढ़ें: कठुआ में 5 आतंकियों के बाद 7 संदिग्ध भी दिखे, चीनी ग्रेनेड बरामद; AK 47 लेकर खुद तलाशी अभियान में उतरे DGP
Here's evidence of voluntary hand-over. She's somehow now claiming it was "forced"; pic.twitter.com/UEVgjSPSmw
— Prasanna S (@myprasanna) March 24, 2025
My name is Prasanna, who previously founded Rippling (worth $10B); I'm going through a divorce. I'm now on the run from the Chennai police hiding outside of Tamil Nadu. This is my story.
— Prasanna S (@myprasanna) March 23, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।