Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कठुआ में 5 आतंकियों के बाद 7 संदिग्ध भी दिखे, चीनी ग्रेनेड बरामद; AK 47 लेकर खुद तलाशी अभियान में उतरे DGP

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 11:02 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जंगल में पांच आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है। तीसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। जंगल से एक चाइनीज ग्रेनेड भी बरामद हुआ है। दूसरी ओर कठुआ क्षेत्र में सात संदिग्ध देखे गए हैं। पूरे जिले में अलर्ट जारी है।

    Hero Image
    कठुआ के हीरानगर के सन्याल जंगल में तालाशी अभियान जारी है।

    जागरण संवाददाता, हीरानगर (कठुआ)। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हीरानगर के जंगल में दिखे पांच आतंकियों का तीसरे दिन मंगलवार को भी कोई सुराग तो नहीं मिला है।

    जंगल से तलाशी अभियान के दौरान एक चाइनीज ग्रेनेड भी बरामद हुआ। हालांकि, सुबह जंगल में एक संदिग्ध वायरलेस संदेश पकड़े जाने के बाद आतंकियों के यहीं छिपे होने की आशंका है।

    अलर्ट मोड पर है कठुआ जिला

    घने जंगल पर हेलीकॉप्टर से पूरी निगरानी रखने के अलावा खोजी कुत्ते, ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहन सहित सेना की टुकड़ियां आतंकवादियों की तलाश में जुटी हैं। दूसरी ओर वहीं मंगलवार को कठुआ क्षेत्र में सात संदिग्ध देखे गए। जिले में अलर्ट जारी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को एक इनपुट से पता चला कि पांच आतंकियों के दो समूह ने शनिवार को घुसपैठ की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- आतंकियों के ठिकाने वाले जंगलों में सुनाई दे रही कैमरा, लाइट एक्शन की आवाज; राजौरी में सुरक्षा के बढ़े इंतजाम

    तीन दिन से सुबह से शाम तक तलाशी अभियान जारी है। आशंका है कि आतंकी अंधेरे का लाभ उठाकर पहले या दूसरे दिन रात को भाग गए न हों। आशंका यह भी है कि जंगल के आसपास कई नाले और खड्ड हैं, जो पहले भी आतंकियों के रूट रहे हैं, उसी का इस्तेमाल कर आतंकी हाईवे से होते हुए बिलावर की ओर बढ़ गए होंगे।

    आतंकियों और संदिग्धों की तलाश करते सुरक्षाबल।

    सेना के वर्दी में दिखे संदिग्ध

    उसी रूट पर डिंगा अंब क्षेत्र में भी दोपहर को एक महिला दर्शना देवी ने घर के पास से मार्ग में दो संदिग्ध देखने के बाद पुलिस को सूचना दी, जो सेना की वर्दी में थे। पुलिस ने वहां भी तलाशी अभियान चलाया। इसी बीच, कठुआ के किड़ियां गंडयाल क्षेत्र में दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस-वे मार्ग के पास निर्माण कंपनी के सुरक्षा कर्मी ने कठुआ पुलिस कंट्रोल रूम को पांच संदिग्ध दिखने की सूचना दी।

    हरकत में आई कठुआ पुलिस ने पंजाब के पठानकोट की पुलिस को सूचित किया। पठानकोट के एसएसपी के नेतृत्व में किड़ियां गंडयाल के पास पंजाब क्षेत्र में पूरे दिन तलाशी अभियान चलाया गया। वहां भी कुछ नहीं मिला। आशंका है कि कहीं सीमा पार से अलग-अलग ग्रुपों में आतंकियों ने घुसपैठ तो नहीं की है।

    हीरानगर के सन्याल जंगल में चलाया जा रहा तालाशी अभियान।

    बता दें कि गत सोमवार को हीरानगर के सन्याल गांव में तलाशी अभियान के दौरान एम4 कार्बाइन की चार भरी मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाने-पीने के कई पैकेट और अलग-अलग पालीथिन बैग मिले थे।

    एके 47 लेकर खुद अभियान में उतरे डीजीपी नलिन प्रभात

    पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात भी घने जंगलों में तलाशी अभियान में शामिल हो गए हैं। उनके नेतृत्व में अभियान चल रहा है। पुलिस प्रमुख जंगल के अंदर एके 47 राइफल के साथ जवानों का मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी आतंकियों की तलाश में खुद आगे आए हों और वह भी जंगल में।

    तलाशी अभियान में एक-47 लेकर शामिल हुए डीजीपी नलिन प्रभात।

    उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी, डीआइजी (जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज) शिव कुमार शर्मा, कठुआ एसएसपी शोभित सक्सेना और एसपी (ऑपरेशन) नासिर खान भी आपरेशन में शामिल थे। सूत्रों के अनुसार, डीजीपी रविवार शाम को ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: आतंकियों का महिमामंडन करने वालों पर शिकंजा, कश्मीर से पुलिस ने पकड़े 8 साइबर जिहादी