Updated: Tue, 25 Mar 2025 10:15 PM (IST)
राजौरी के भाटाधुलियां जंगल में बॉलीवुड फिल्म कम्बोजा ए स्टोरी ऑफ सर्वाइवल की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में समर्थ जुरेल राहुल देव सहित कई अन्य कला ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, राजौरी। अक्टूबर 2022 में भाटाधूरियां का जंगल हर किसी की जुबान पर उस समय आया, जब आतंकियों ने सेना के छह जवानों को अपना निशाना और उनकी हत्या कर दी। इसके बाद इसी जंगल के पास सेना के वाहन पर आतंकियों ने हमला किया। जिसमें पांच जवान बलिदान हो गए। लेकिन अब भाटाधूरियां के जंगल में बॉलीवुड की हिन्दी फिल्म कम्बोजा: ए स्टोरी ऑफ सर्वाइवल की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से चारों तरफ अब गोलियों की आवाज की जगह कैमरा, एक्शन, लाइट की आवाजें पूरा दिन गुंज रही है। स्थानीय लोग भी इस शूटिंग को देखने के लिए सुबह से लेकर शाम तक जंगलों में मौजूद रहते हैं।
स्थानीय कलाकारों को भी मिल रहा मौका
इस फिल्म की शूटिंग में अभिनेता समर्थ जुरेल, राहुल देव के साथ कई अन्य अभिनेता भी भाग ले रहे हैं। कुछ स्थानीय कलाकारों को भी इस फिल्म में मौका दिया जा रहा है। भाटाधूरियां के जंगलों में फिल्म की शूटिंग को देखते हुए प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। ताकि इस फिल्म की शूटिंग को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया जाए।
आने वाले समय में और भी फिल्मों की शूटिंग राजौरी पुंछ में हो सके। इस फिल्म के निर्माता शाहिद काजमी काजमी है। यह फिल्म कबिलों के ऊपर आधारित है।
शूटिंग को लेकर क्या बोले स्थानीय लोग
वहीं, स्थानीय निवासी भी शूटिंग को देखने व कलाकारों के साथ अपने फोटों खिंचवाने के लिए भाटाधूरियां के जंगलों में पहुंच रहे हैं। युवा सुबह से लेकर शाम तक फिल्म की शूटिंग ही कर रहे हैं।
स्थानीय निवासी काला खान, बशीर अहमद, जुल्फिकार अली आदि का कहना है कि हमारे क्षेत्र काफी खूबसूरत है, लेकिन आतंकवाद ने सब कुछ तबाह कर दिया था। हमारे क्षेत्र का नाम आतंकवाद के नाम से जाना जाता था। मगर अब हमारा क्षेत्र कम्बोजा फिल्म के नाम से जाना जाएगा।
बड़े पर्दे पर लोग हमारे क्षेत्र को देखेंगे इससे बड़ी बात हमारे लिए और क्या हो सकती है। हमारी बॉलीवुड से अपील है कि वह हमारे क्षेत्र में आए और फिल्मों की शूटिंग करे हमारा क्षेत्र खूबसूरती में किसी से कम नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।