'आपको दूध से मतलब है या गाय से...', फ्री बिजली के सवाल पर विपक्ष से ऐसा क्यों बोले CM उमर अब्दुल्ला?
जम्मू-कश्मीर में आमजन को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullaha) कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहले गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को ही 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी और बाद में इसमें अन्य वर्गों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा बिजली एमनेस्टी योजना में भी संशोधन हो सकता है। सदन में आज फ्री बिजली के सवाल पर जमकर हंगामा हुआ।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में न सिर्फ आमजन को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी बल्कि बिजली एमनेस्टी योजना में भी संशोधन हो सकता है। यह घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सदन में करते हुए कहा कि हम अपने सभी चुनावी वादे पूरे करेंगे।
अलबत्ता, सबसे पहले गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को ही 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी और बाद में इसमें अन्य वर्गाें को शामिल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने चुनाव घोषणापत्र में सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है।
आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के डॉ. नरिंदर सिंह रैना, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन,नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद शाहीन और मियां मेहर अली के अलावा निर्दलीय शब्बीर अहमद कूल्ले ने प्रदेश में फ्री बिजली प्रदान करने, उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिल प्राप्त होने और प्रदेश में जलविद्युत परियोजनाओं व उनके पर्यावरण प्रभाव संबंधी प्रश्न किए।
सौर ऊर्जा उपकरण भी लगाए जाएंगे
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रदेश में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना के तहत लाभार्थियों के घर की छत पर सौर ऊर्जा पैदा करने वाले उपकरण लगाए जाएंगे। यह उपकरण पीएम सूर्य घर योजना के तहत लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे पास सीमित संसाधन हैं और इसलिए छतों पर सौर पैनल से उत्पादित बिजली का लाभ दोतरफा होगा। एक तरफ सरकार को बिजली मिलेगी,उसका राजस्व बढ़ेगा और दूसरी तरफ उपभोक्ताओं को फ्री बिजली मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पहले एएवाई वर्ग के उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोर ऊर्जा पैनल प्रदान किए जाएंगे और उन्हें चिह्नित करने के लिए सर्वे जारी है।
यह भी पढ़ें- 'इतना पैसा नहीं कि मुफ्त बिजली दे सकें', विधानसभा में बोले CM उमर अब्दुल्ला; केजरीवाल का भी कर दिया जिक्र
फ्री बिजली के मुद्दे पर क्या बोला विपक्ष
भाजपा विधायक डॉ. नरिंदर सिंह ने इस पर मुख्मयंत्री से कहा कि आपने सभी उपभोक्ताओं को फ्री 200 यूनिट देने का वादा किया है।
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लाेन ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि आपके सत्ता संभालने के बाद जम्मू कश्मीर के लोगों को कोई नयी रियायत नहीं मिली है। आज आप कह रहे हैं कि हमारे संसाधन सीमित हैं, जब आपने घोषणापत्र तैयार किया था,क्या तब विचार नहीं किया था।
शब्बीर कुल्ले ने कहा यहां उपभोक्ताओं के बिल में अचानक बढोतरी हो गई है, जो फ्लैट रेट्स के उपभोक्ता हैं, उनका बिल कैसे बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि फ्री बिजली, बिजली ढांचे में सुधार व अन्य संबधित मुद्दों पर पहले भी कई बार विस्तार से बताया जा चुका है।
सरकार अपने सभी चुनावी वादे पूरे करेगी और सभी के लिए 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा भी पूरा किया जाएगा,लेकिन हम इसकी शुरुआत सबसे पहले सबसे गरीब वर्ग के साथ करना चाहते हैं और उसके बाद इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। हमने न उस समय चुनाव से पहले सच से कोई खिलवाड़ किया था और न अब काेई खिलवाड़ करेंगे।
आपको दूध से मतलब है या गाय से
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन आज सदन में सरकार से पूछा था कि वह कैसे सभी को फ्री बिजली देंगे, जिस गति से आप पीएम सूर्य घर योजना लागू कर रहे हैं,उससे आपको 50 वर्ष लग जाएंगे। इस पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि आपको गाय से मतलब है या दूध से।
मेरी अंग्रेजी सज्जाद साहब से बेहतर नहीं
प्रदेश में फ्री 200 यूनिट बिजली के सरकार के वादे पर सवाल उठाते हुए पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन ने कहा कि सरकार एक ही शब्द में येस आर नो, अर्थात हां-या-न, में बताए कि वह सभी को फरी बिजली देगी या सिर्फ एएवाई को। इस पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कहा कि सज्जाद साहब से बेहतर मेरी अंग्रेजी नहं है। जब सवाल दो हैं तो जवाब भी दो ही होंगे7 सभी को बिजली प्रदान करना और 200 यूनिट निश्शुल्क बिजली देना, दोनों अलग-अलग बाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।