Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महबूबा मुफ्ती के बगल में बैठे उद्धव ठाकरे, फडणवीस बोले- पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए कर रही गठबंधन

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 12:18 AM (IST)

    पटना में विपक्षी दलों की बैठक में उद्धव ठाकरे महबूबा मुफ्ती समेत कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। महबूबा मुफ्ती के बगल में बैठे थे उद्धव ठाकरे जो देवेंद्र फडणवीस को रास नही आया। जिसके बाद फडणवीस ने कहा कि सभी वंशवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए गठबंधन कर रही हैं। लेकन फिर भी 2024 में भी भाजपा ही पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

    Hero Image
    देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना।

    मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बगल में बैठे देखकर हैरानी हुई। गौरतलब है कि पटना में शुक्रवार को हुई विपक्षी दलों की बैठक में उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती समेत कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 में भाजपा बनाएगी सरकार: देवेंद्र फडणवीस

    फडणवीस ने कहा, उद्धव ठाकरे को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बगल में बैठे देखकर मैं काफी हैरान हूं, जो पहले कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन करने के लिए हम (भाजपा) पर सवाल उठाते थे।

    विपक्ष की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा कि सभी वंशवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए गठबंधन कर रही हैं। उन्होंने कहा, 2019 में भी इसी तरह के प्रयास किए गए थे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वर्ष 2024 में भी भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।