Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अभी सिर्फ ट्रेलर देखा है, पूरी फिल्म बाकी है! 9 साल पूरे होने पर नितिन गडकरी ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 04:50 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मोदी सरकार के 9 साल पीरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहामोदी सरकार में हर कार्य पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से होता है। गडकरी ने अंत्योदय योजना का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि इस योजन से समाज के गरीब तबके को फायदा हुआ है।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गिनाई पीएम मोदी के 9 साल की उपलब्धियां।(फोटो जागरण)

    मुंबई,एएनआइ। पीएम मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने नौ साल पूरे कर लिए हैं। पिछले नौ सालों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 'मोदीनॉमिक्स' की वजह से देश में पूंजी निवेश को प्रोत्साहन मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल 'मोदीनॉमिक्स' का अर्थ है मोदी सरकार द्वारा लिए गए वो फैसले, जिससे देश के नागरिकों की जिंदगी बेहतर बनी है। गडकरी ने आगे कहा कि 'मोदीनॉमिक्स' के जरिए न सिर्फ पैसे कमाए जा सकते हैं बल्कि लोगों को रोजगार प्रदान करने का यह एक बेहतरीन साधन है।

    नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    मौजूदा सरकार के नौ साल की उपलब्धियों पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गजकरी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के 60 साल के शासनकाल में पूंजीपतियों के खिलाफ नफरत फैलाई गई। कांग्रेस शासन बजट-केंद्रित था।" उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन के लिए घरेलू पूंजी निवेश को प्रोत्साहित करना और विकास के लिए विदेशी पूंजी लाना जरूरी है।

    गडकरी ने कहा,900 करोड़ रुपये के बजट में 9 लाख करोड़ रुपये के काम किए जा रहे हैं, क्योंकि मोदी सरकार पूंजी निवेश को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूंजी निवेश से धन और नौकरियां पैदा होती हैं।

    उन्होंने साल 1990 के दशक को याद किया जब भाजपा और शिवसेना का गठबंधन था और वो (सार्वजनिक निर्माण विभाग) के मंत्री हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि उस वक्त मैंने (बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर) और पीपीपी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) का जिक्र किया था। उस समय कांग्रेस के नेताओं इस बात का मजाक उड़ाया था, लेकिन आज देशभर में इन दोनों मॉडल को स्वीकार्य किया जा रहा है।

    मोदी सरकार के योजनाओं का गरीबों को मिला लाभ: गडकरी

    गडकरी ने कहा,"मोदी सरकार में हर कार्य पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से होता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य गरीबी और सामाजिक-आर्थिक असमानता को खत्म करना है। गडकरी ने अंत्योदय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजन से समाज के गरीब तबके को फायदा हुआ है।

    उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' से जहां 9.5 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है, वहीं 3.5 करोड़ नागरिकों को पीएम आवास योजना के तहत घर मिले हैं।

    उन्होंने कहा,"उनतालीस करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं, 37 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत (स्वास्थ्य योजना) के तहत लाभ हुआ है, और स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है। इनमें से अधिकांश योजनाओं से गरीबों को लाभ हुआ है और उन्हें सम्मान मिला है।''

    भाजपा ने विकास के मॉडल को अपनाया: गडकरी

    गडकरी ने कहा,"भारत की आजादी के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने समाजवादी अर्थव्यवस्था को अपनाया। आज के समय समाजवाद और साम्यवाद अप्रासंगिक हो गए हैं। भाजपा ने अपने विकास मॉडल के रूप में सुशासन के साथ राष्ट्रवाद को अपनाया है और इसकी नीतियों से सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक रूप से पिछड़ी आबादी को लाभ हुआ है।

    उन्होंने ऑटोमोबाइल सेक्टर का भी जिक्र करते हुए कहा, ये सेक्टर आने वाले पांच वर्षों में नंबर-1 सेक्टर बनेगा। ऑटोमोबाइल सेक्टर की वजह से गुरुग्राम और पुणे का विकास हुआ है और अगले कुछ वर्षों में यूपी और बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी हो जाएंगी।"

    उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक्स क्षेत्र 2024 तक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 9 प्रतिशत का योगदान देगा, जिससे निर्यात बढ़ेगा और रोजगार की संभावनाएं पैदा होंगी।

    गडकरी ने यह भी कहा, “कांग्रेस शासन के 60 वर्षों में जो हासिल नहीं किया जा सका वह मोदी सरकार के 9 वर्षों में पूरा किया गया। इस विकास के लिए जनता को श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने हमें वोट देकर सत्ता में भेजा है। अभी सिर्फ ट्रेलर देखा है, पूरी फिल्म बाकी है।”