Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EVM के खिलाफ शरद पवार गुट के विधायक का लॉन्ग मार्च, सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल करेंगे

    महाराष्ट्र में मिली करारी हार के बाद विपक्ष लगातार ईवीएम और चुनाव आयोग को अपना निशाना बनाने में जुटा है। इसी कड़ी में शरद पवार गुट के विधायक ने ईवीएम के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वे 21 दिन का लॉन्ग मार्च निकालेंगे। इस मार्च का समापन मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा। इसके बाद विधायक ईवीएम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल करेंगे।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sat, 08 Feb 2025 12:07 AM (IST)
    Hero Image
    ईवीएम के खिलाफ शरद गुट के विधायक ने खोला मोर्चा।

    जागरण, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक उत्तम जानकर जल्दी ही ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और चुनाव आयोग के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे। वह ईवीएम के विरोध में 19 मार्च को अपने गांव मारकडवाड़ी से मुंबई के शिवाजी पार्क तक लॉन्ग मार्च की शुरुआत भी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तम जानकर 2024 का विधानसभा चुनाव सोलापुर के मालशिरस क्षेत्र से राकांपा (शरदचंद्र पवार) के टिकट पर जीते हैं। चुनाव में जीत के बावजूद वह चुनाव परिणाम आने के बाद से ही ईवीएम के विरुद्ध आंदोलन कर रहे हैं। एक बार उन्होंने अपने गांव मारकडवाड़ी की पंचायत से मतपत्र से मतदान कराने का प्रस्ताव भी पास करवा लिया था। मगर प्रशासन ने यह चुनाव नहीं होने दिया।

    21 दिन का होगा लॉन्ग मार्च

    अब जानकर ईवीएम के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका आरोप है कि ईवीएम मशीन में बैलेट कंट्रोल और वीवीपैट मशीन को जोड़कर गड़बड़ियां की जा रही हैं। वह 19 फरवरी से अपने गांव मारकडवाड़ी से ईवीएम के विरुद्ध एक लॉन्ग मार्च भी निकालने की तैयारी कर रहे हैं। इस लॉन्ग मार्च में वह रोज 15 किमी चलकर 21वें दिन मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचेंगे।

    लॉन्ग मार्च में शामिल होंगे ये दिग्गज

    मार्च के दौरान राकांपा (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले एवं शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे भी हिस्सा लेंगे। जबकि शिवाजी पार्क में लॉन्ग मार्च के समापन के दिन होनेवाली सभा में राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शामिल होंगे।

    यह भी पढ़ें: 'तथ्यों के साथ देंगे जवाब', राहुल गांधी के आरोपों पर EC की प्रतिक्रिया; कहा- देश को भी बताएंगे सच

    यह भी पढ़ें: शादी करने कोर्ट पहुंचा शहजाद अहमद, युवती के घरवालों ने कर दी पिटाई; जानिए क्या है पूरा मामला