शादी करने कोर्ट पहुंचा शहजाद अहमद, युवती के घरवालों ने कर दी पिटाई; जानिए क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के भोपाल में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। दरअसल संप्रदाय विशेष का युवक जिला अदालत में शादी करने पहुंचे था। यहां युवती के स्वजन और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने युवक की पिटाई कर दी। लोगों ने शहजाद नाम के युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। दरअसल, संप्रदाय विशेष का युवक जिला अदालत में शादी करने पहुंचे था। यहां युवती के स्वजन और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने युवक की पिटाई कर दी।
लोगों ने शहजाद नाम के युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शहर के एमपी नगर थाना प्रभारी जय हिंद शर्मा ने कहा कि शहजाद अहमद नरसिंहपुर का रहने वाला है। इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती पास के एक गांव की युवती से हुई थी। आरोप है कि उसने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया।
शुक्रवार को वह युवती के साथ कोर्ट में शादी करने पहुंचा। वह आवेदन लिखवा रहा था, तभी सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कोर्ट पहुंच गए और युवक को लात-घुंसों से पीटना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: 'शेख हसीना की टिप्पणी व्यक्तिगत', भारत की यूनुस सरकार से दो टूक; कहा- बांग्लादेश माहौल न करे खराब
यह भी पढ़ें: 'यह तो गुंडागर्दी है', शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर हुआ हमला तो भारत ने युनूस सरकार को सुनाई खरी-खरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।