Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों से निजी अंगों के नाम पूछना वामपंथी इकोसिस्टम का हमला: संघ प्रमुख मोहन भागवत

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 12:50 AM (IST)

    आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि पढ़ाई के नाम पर यह पता लगाना कि केजी के छात्र अपने निजी अंगों के बारे में जानते हैं या नहीं वामपंथी इकोसिस्टम का हमला है। संघ प्रमुख ने कहा कि मैंने गुजरात में एक स्कूल का दौरा किया। वहां एक शिक्षक ने मुझे किंडरगार्टन स्कूल में एक निर्देश दिखाया ।

    Hero Image
    संघ प्रमुख ने पुणे में एक मराठी पुस्तक 'जागला पोखरनारी डेवी वालवी' का किया विमोचन। फाइल फोटो।

    मुंबई, पीटीआई। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि पढ़ाई के नाम पर यह पता लगाना कि केजी के छात्र अपने निजी अंगों के बारे में जानते हैं या नहीं, वामपंथी इकोसिस्टम का हमला है। वह पुणे में एक मराठी पुस्तक 'जागला पोखरनारी डेवी वालवी' (विश्व को कमजोर करने वाले वामपंथी दीमक) के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमारी संस्कृति की सभी अच्छी चीजों पर किए जा रहे हमलेः संघ प्रमुख

    संघ प्रमुख ने कहा कि मैंने गुजरात में एक स्कूल का दौरा किया। वहां एक शिक्षक ने मुझे किंडरगार्टन स्कूल में एक निर्देश दिखाया। इसके अनुसार, शिक्षकों को यह पता लगाने के लिए कहा गया है कि क्या केजी-2 के विद्यार्थियों को अपने निजी अंगों के नाम पता हैं। (वामपंथी इकोसिस्टम का) हमला यहां तक आ गया है और यह लोगों की मदद के बिना संभव नहीं है। इस तरह के हमले हमारी संस्कृति की सभी अच्छी चीजों पर किए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ेंः 'गतिविधियों' के सहारे परिवारों को जोड़ने का प्रयास कर रहा संघ, 3 दिवसीय समन्वय बैठक में प्रतिनिधि कर रहे चर्चा

    संघ प्रमुख ने जताया हैरानी

    भागवत ने कहा कि अमेरिका में (डोनाल्ड ट्रंप के बाद) नई सरकार का पहला आदेश स्कूल से संबंधित था। वहां शिक्षकों से कहा गया था कि वे विद्यार्थियों से लैंगिकता के बारे में बात न करें। विद्यार्थियों को स्वयं निर्णय लेने में सक्षम होना चाहिए। अगर कोई लड़का कहता है कि वह अब लड़की है, तो लड़के को लड़कियों के लिए बने शौचालय का उपयोग करने की अनुमति दी जानी चाहिए। संघ प्रमुख ने हैरानी जताते हुए कहा कि उनकी संस्कृति से बदबू क्यों नहीं आएगी?

    यह भी पढ़ेंः केंद्र में 25-30 साल तक भाजपा सरकार चाहता है संघ, कहा- अपनी सांस्कृतिक पहचान पर खड़ा हो रहा भारत