Maharashtra-Karnataka Border Row: महाराष्ट्र विधानसभा ने सीमा विवाद पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया पारित
Maharashtra Karnataka border dispute कर्नाटक के साथ जारी सीमा विवाद के बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया। राज्य विधानसभा ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है। महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।

महाराष्ट्र, एजेंसी। Maharashtra Karnataka border dispute महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कर्नाटक के साथ विवादास्पद सीमा क्षेत्र में रहने वालों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए मंगलवार को राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पेश करने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा ने इसको सर्वसम्मति से पारित कर दिया ।
आज सीएम सीमा विवाद पर (राज्य विधानसभा में) एक प्रस्ताव पेश करेंगे। मुझे उम्मीद है कि प्रस्ताव बहुमत से पारित हो जाएगा। मैं हैरान हूं कि कल बोलने वालों ने सीएम के रूप में 2.5 साल तक कुछ नहीं किया, हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद सीमा विवाद शुरू नहीं हुआ। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने यह जानकारी दी है ।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा- इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के निर्माण और प्रांतों के भाषा-वार गठन के साथ हुई। यह वर्षों से चल रहा है। हमने इस मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं की और हमें उम्मीद है कि कोई भी इस पर राजनीति नहीं करेगा। सीमावर्ती इलाकों के लोग महसूस करें कि पूरा महाराष्ट्र उनके साथ है।
अजीत पवार ने साधा था निशाना
सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए, विपक्ष के नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) ने पूछा कि सरकार ने सीमा विवाद पर प्रस्ताव क्यों नहीं पेश किया, जबकि कार्य मंत्रणा समिति में यह तय किया गया था कि शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में इस पर प्रस्ताव पेश किया जाएगा। पवार ने कहा कि प्रस्ताव को पेश करने का प्रस्ताव भी सोमवार की कार्य सूची में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री के बयान ने 'महाराष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंचाई है'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।