Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितिन गडकरी के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फेक पोस्ट, नागपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 10:21 AM (IST)

    Fake Viral Post of Nitin Gadkari केंद्रीय परिवहन और महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नाम से सोशल मीडिया पर एक फेक पोस्ट वायरल होने का मामला सामने आया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    नितिन गडकरी के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फेक पोस्ट

    नागपुर, एजेंसी। Fake Viral Post of Nitin Gadkari: केंद्रीय परिवहन और महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नाम से सोशल मीडिया पर एक फेक पोस्ट वायरल होने का मामला सामने आया है। नागपुर पुलिस की साइबर सेल ने इस मामले में दत्तात्रेय जोशी नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है इस पोस्ट में?

    सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के संदर्भ में आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की गई है। दत्तात्रेय जोशी नाम के एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र में कई व्हाट्सएप ग्रुपों पर एक फर्जी और जातिवादी पोस्ट प्रसारित किया है, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। इसकी जानकारी होने पर गडकरी के कार्यालय ने ट्विटर के माध्यम से साइबर पुलिस से मामला दर्ज करने का आग्रह किया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। 

    शिकायत कराई गई दर्ज

    नागपुर में वरिष्ठ भाजपा नेता के कार्यालय के एक प्रतिनिधि ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पोस्ट को वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एक अधिकारी ने 20 मार्च को बताया कि, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    नितिन गडकरी को मिली थी जान से मारने की धमकी

    इससे पहले जनवरी में नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली थी। गडकरी के नागरपुर स्थित कार्यालय में 14 जनवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक, नितिन गडकरी के कार्यालय में सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और दोपहर 12.32 बजे धमकी भरे तीन कॉल प्राप्त हुईं।