Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: पुणे ISIS मामले में NIA ने रखा कैश का इनाम, संदिग्धों की जानकारी देने पर मिलेंगे 3 लाख रुपये

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 01:43 PM (IST)

    पुणे ISIS मॉड्यल केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 4 वांछित आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को 3-3 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। मामले की जांच कर रही एनआईए ( NIA) ने कहा कि मुखबिरों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। NIA ने हाल ही में आईएसआईएस की गतिविधियों को बढ़ावा देने में कथित सक्रिय भागीदारी के लिए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था।

    Hero Image
    पुणे ISIS मामले में NIA ने रखा कैश का इनाम (Image: Jagran)

    मुंबई, एजेंसी। Pune ISIS Module Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल मामले में इनामी नकद की घोषणा की है। NIA चार वांछित आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को 3-3 लाख रुपये देगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। मामले की जांच कर रही एनआईए ने कहा कि मुखबिरों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुखबिरों की पहचान गुप्त रखी जाएगी

    एनआईए ने हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक मॉड्यूल के हिस्से के रूप में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की गतिविधियों को बढ़ावा देने में कथित सक्रिय भागीदारी के लिए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों की पहचान मोहम्मद शाहनवाज शफीउज्जमा आलम उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली, अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा लियाकत खान के रूप में की गई है।

    आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में हुई थी छापेमारी

    एजेंसी ने पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले के सिलसिले में छापेमारी भी की थी। रेड के दौरान NIA ने कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की थी। एनआईए ने पिछले महीने इस मामले में शमिल साकिब नाचन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। NIA ने दावा किया था कि ठाणे जिले में आरोपी के आवास से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की थी। एक की गिरफ्तारी के से अन्य आरोपियों की साजिश का खुलासा भी हुआ था।

    एजेंसी के अनुसार, शमिल साकिब नाचन पांच अन्य गिरफ्तार आरोपियों जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, सिमाब नसीरुद्दीन काजी और अब्दुल कादिर पठान के साथ कुछ अन्य संदिग्धों के साथ मिलकर देश में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाकर और स्थापित करके हिंसा भड़काने की एक बड़ी साजिश के तहत काम कर रहा था।

    सभी आरोपी आईएसआईएस स्लीपर मॉड्यूल के सदस्य

    एनआईए ने कहा कि सभी आरोपी आईएसआईएस स्लीपर मॉड्यूल के सदस्य थे। एजेंसी ने पहले कहा था कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, नाचन और अन्य आरोपियों ने पुणे के कोंढवा में एक घर में आईईडी बनाया था। पिछले साल एक बम असेंबली और प्रशिक्षण कार्यशाला का भी आयोजन किया था।