Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बबली- डांसर' वाले बयान पर भड़की भाजपा नेता नवनीत राणा, संजय राउत को सुनाई खरी-खरी

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 20 Apr 2024 03:44 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी की अमरावती लोकसभा उम्मीदवार नवनीत राणा ने नाचनेवाली तंज के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत पर पलटवार किया। एक्ट्रेस से नेता बनी ...और पढ़ें

    Hero Image
    'बबली- डांसर' वाले बयान पर भड़की भाजपा नेता नवनीत राणा (Image; ANI)

    पीटीआई, अमरावती। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत हमेशा अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की अमरावती लोकसभा उम्मीदवार नवनीत राणा को लेकर विवादित बयान दे दिया है। कुछ दिन पहले, राउत ने कहा था कि लोकसभा चुनाव किसी नर्तकी या 'बबली' (हिंदी फिल्म में एक ठग चरित्र) के खिलाफ नहीं बल्कि महाराष्ट्र और मोदी के बीच की लड़ाई है। उन्होंने नवनीत राणा को एक नर्तकी बताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवनीत राणा ने की आलोचना

    'नाचने वाली' विवादित बयान पर नवनीत राणा ने संजय राउत की आलोचना करते हुए कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। एक्ट्रेस से नेता बनी राणा ने कहा कि राउत मुंबई के 'टिन टप्पड़' (कबाड़ और बेकार घरेलू सामान/रिफराफ को संदर्भित करने के लिए अपशब्द के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है) हैं जो विभिन्न स्थानों पर जाते हैं और दूसरों के बारे में अपमानजनक बातें करते हैं।

    नवनीत ने शुक्रवार को एक सार्वजनिक सभा में कहा, 'अगर वह अमरावती की बेटी के बारे में इस तरह से बोलेंगे तो यहां के लोग ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।'

    क्या कहा था संजय राउत ने?

    कुछ दिन पहले, संजय राउत ने कहा था कि 'लोकसभा चुनाव किसी नर्तकी या 'बबली' (हिंदी फिल्म में एक ठग) के खिलाफ नहीं बल्कि महाराष्ट्र और मोदी के बीच की लड़ाई है। वह एक नर्तकी है, स्क्रीन पर एक अभिनेत्री है जो कुछ स्नेहपूर्ण इशारे करेगी, लेकिन उस जाल में न पड़ें।' बता दें कि नवनीत राणा ने 2019 में विपक्ष समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सीट जीती थी लेकिन इस बार वह भाजपा के टिकट पर लड़ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: देवेंद्र फडणवीस ने पत्‍नी के साथ नागपुर में डाला वोट

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की माधा लोकसभा सीट से 'यमराज' ने भरा नामांकन पत्र, इन दो शक्तिशाली प्रत्याशियों से होगा मुकाबला