Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: देवेंद्र फडणवीस ने पत्‍नी के साथ नागपुर में डाला वोट

    Updated: Fri, 19 Apr 2024 01:52 PM (IST)

    Maharashtra Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates महाराष्‍ट्र में कड़ी सुरक्षा के बीच आज पहले चरण के लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। राज्‍य में लोकसभा की कुल 48 सीटे हैं। महाराष्‍ट्र में एनडीए और एमवीए के बीच कड़ा मुकाबला है। वहीं देशभर में कुल 21 राज्‍यों की 102 सीटों पर आज मतदान का दिन है।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024 LIVE News Updates: महाराष्‍ट्र में पहले चरण के मतदान शुरू

    डिजि‍टल डेस्‍क, मुंबई। Maharashtra Lok Sabha Election 2024 LIVE: महाराष्‍ट्र समेत 21 राज्‍यों में आज 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने जा रहे हैं। पहले चरण में कुल 102 सीटों पर मतदान होने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, महाराष्‍ट्र की कुल 48 सीटों में से पहले चरण में पांच सीटों पर वोटिंग है। महाराष्‍ट्र में एनडीए और एमवीए के बीच मुकाबला है। चुनाव आयोग ने चुनाव के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। यहां पढ़ें ताजा अपडेट...

    प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 32.36 प्रतिशत मतदान हो चुका है। गर्मी के बीच वोटर्स मतदान के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।

    नागपुर में मतदान को लेकर लोगों में दिखा का उत्साह

    नागपुर में एक मतदान केंद्र पर वोटिंग के बाद मतदाताओं के चेहरों पर उत्साह देखा गया। यहां युवा से लेकर बुजुर्ग तक पूरा परिवार वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचा

    पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने महाराष्ट्र के नागपुर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

    देवेंद्र फड़णवीस और अमृता फड़नवीस ने डाला वोट

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने नागपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। देखें वीडियो...

    9 बजे तक 6.98% मतदान

    महाराष्‍ट्र में सुबह नौ बजे तक मतदान प्रत‍िशत 6.98% दर्ज किया गया है। वोटर्स लगातार मतदान केंद्र आ रहे हैं। वहीं, सुबह नौ बजे तक लक्षद्वीप में सबसे कम रिकॉर्ड - 5.59%, और त्रिपुरा में सर्वाधिक रिकॉर्ड - 15.21% मतदान हुआ।

    नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने वोट डाला

    केंद्रीय मंत्री नि‍तिन गडकरी ने डाला वोट

    केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा,

    हम आज लोकतंत्र का त्योहार मना रहे हैं। हर किसी को मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी है। आप किसी को भी वोट दे सकते हैं, लेकिन वोट डालना महत्वपूर्ण है।

    बता दें कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने उनके खिलाफ कांग्रेस नेता विकास ठाकरे को उम्मीदवार बनाया है।