Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र की माधा लोकसभा सीट से 'यमराज' ने भरा नामांकन पत्र, इन दो शक्तिशाली प्रत्याशियों से होगा मुकाबला

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 11:55 PM (IST)

    महाराष्ट्र की माधा लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भरने के लिए एक व्यक्ति यमराज की वेशभूषा में पहुंचा। स्वर्ण जड़ित काले वस्त्र धोती पहने और सफेद सींगों वा ...और पढ़ें

    Hero Image
    बड़ी-बड़ी मूंछों वाले यमराज के आगमन की सूचना दी गई थी। (फोटो, सोशल मीडिया)

    आईएएनएस, सोलापुर। महाराष्ट्र की माधा लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भरने के लिए एक व्यक्ति यमराज की वेशभूषा में पहुंचा। स्वर्ण जड़ित काले वस्त्र, धोती पहने और सफेद सींगों वाली चमचमाती सुनहरी टोपी पहने राम गायकवाड़ नाम का व्यक्ति यमराज की तरह गदा लिए हुए था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमराज की सवारी भैंसे पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे राम गायकवाड़ ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया। राम गायकवाड़ ने कहा कि वह देश को भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी एवं अन्य बीमारियों से बचाने के लिए माधा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। यमराज की वेशभूषा में राम गायकवाड़ को देखने के लिए राहगीर रुक गए।

    बड़ी-बड़ी मूंछों वाले यमराज के आगमन की सूचना दी

    बड़ी-बड़ी मूंछों वाले यमराज के आगमन की सूचना दूर से ही दी गई थी। उनके सौ से ज्यादा समर्थक उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे। उनके एक सहायक ने भैंसे को नियंत्रित कर रखा था। कलेक्टरेट पहुंचकर राम गायकवाड़ ने नामांकन पत्र सौंपा।

    यमराज का दो शक्तिशाली प्रत्याशियों से होगा मुकाबला

    नामांकन स्वीकृत होने की स्थिति में राम गायकवाड़ का मुकाबला भाजपा के निवर्तमान सांसद रणजीत सिंह नाइक निंबाल्कर और राकांपा-सपा प्रत्याशी धैर्यशील मोहिते पाटिल जैसे दो शक्तिशाली प्रत्याशियों से होगा।

    ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच का दे विवरण', बॉम्बे हाई कोर्ट ने NCB को दिया यह निर्देश