Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navi Mumbai: सोशल मीडिया प्रोफाइल पर युवक ने लगाई औरंगजेब की फोटो, हिंदू संगठन की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 04:02 PM (IST)

    महाराष्ट्र की नवी मुंबई पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर औरंगजेब की फोटो लगाई थी। हिंदू संगठन की शिकायत के बाद पु ...और पढ़ें

    Hero Image
    नवी मुंबई में औरंगजेब की फोटो सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लगाने पर युवक गिरफ्तार

    मुंबई, पीटीआई। महाराष्ट्र की नवी मुंबई पुलिस ने एक हिंदू संगठन की शिकायत के बाद कथित तौर पर मुगल बादशाह औरंगजेब की तस्वीर को वाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने वाशी से आरोपी को किया गिरफ्तार

    अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर की दुकान में काम करने वाले शख्स को वाशी से गिरफ्तार किया है। हालांकि, उसे जाने दिया गया और नोटिस जारी किया गया। अधिकारियों के मुताबिक,

    औरंगजेब की प्रोफाइल तस्वीर का स्क्रीनशॉट एक हिंदू संगठन द्वारा पुलिस को प्रस्तुत किया गया था, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्दों का उच्चारण करना आदि) और 153-ए ( धर्म, जाति, जन्म स्थान और निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। आगे की जांच चल रही है।

    औरंगजेब और टीपू सुल्तान को लेकर कई शहरों में तनाव

    औरंगजेब और टीपू सुल्तान के कथित महिमामंडन को लेकर हाल ही में महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं हुई हैं। कोल्हापुर शहर में प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सोशल मीडिया 'स्टेटस' के रूप में एक आपत्तिजनक ऑडियो संदेश के साथ टीपू सुल्तान की छवि के कथित उपयोग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पथराव किया। इससे पहले अहमदनगर में एक जुलूस में औरंगजेब की तस्वीरें प्रदर्शित की गई थीं।

    संगमनेर में रैली के दौरान फेंके गए पत्थर

    संगमनेर कस्बे में एक लड़के की कथित हत्या के विरोध में सकल हिंदू समाज की एक रैली के दौरान पत्थर फेंके गए। इस दौरान दो लोग घायल हो गए, जबकि पांच वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने बताया कि संगमनेर में भी एक धार्मिक जुलूस के दौरान औरंगजेब का एक पोस्टर प्रदर्शित किया गया था जिसमें आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे।