Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने किया विरोध तो AIMIM विधायक ने टीपू सुल्तान के स्मारक को तुड़वाया, पुलिस बोली- अवैध था ढांचा

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 01:00 PM (IST)

    Tipu Sultan Memorial Demolished धुले शहर की एक मुख्य सड़क पर बने टीपू सुल्तान के स्मारक को लेकर सियासत गरमाई है। इस स्मारक का बीते दिनों भाजपा ने विरो ...और पढ़ें

    Hero Image
    Tipu Sultan Memorial Demolished टीपू सुल्तान के स्मारक को हटाया गया।

    धुले, एजेंसी। Tipu Sultan Memorial Demolished महाराष्ट्र में अब टीपू सुल्तान को लेकर राजनीति हो रही है। धुले शहर की एक मुख्य सड़क पर बने टीपू सुल्तान के स्मारक को लेकर सियासत गरमाई है। इस स्मारक का बीते दिनों भाजपा ने विरोध कर हटवाने की बात कही थी, जिसे अब खुद एआईएमएम नेता ने हटा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी बोले-अवैध का स्मारक

    धुले के एसपी संजय बरकुंड ने मामले में कहा कि इस स्मारक को सड़क पर बनाने की अनुमति नहीं किसी के पसा नहीं थी। उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली कि यह एक अवैध स्मारक है और तभी हमने इसे हटाने के लिए मीटिंग की थी, जिसके बाद इसे हटा दिया गया। क्षेत्र में शांति है।

    भाजयुमो नेताओं ने किया था विरोध

    भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की स्थानीय हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद ही धुले शहर के एक चौक पर बने टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक को नगर निगम द्वारा हटाने का आदेश दिया था।

    हालांकि, एसपी संजय बरकुंड ने कहा कि एआईएमआईएम विधायक फारुख शाह ने ठेकेदारों और मजदूरों द्वारा टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक को पहले ही हटवा दिया।