भाजपा ने किया विरोध तो AIMIM विधायक ने टीपू सुल्तान के स्मारक को तुड़वाया, पुलिस बोली- अवैध था ढांचा
Tipu Sultan Memorial Demolished धुले शहर की एक मुख्य सड़क पर बने टीपू सुल्तान के स्मारक को लेकर सियासत गरमाई है। इस स्मारक का बीते दिनों भाजपा ने विरो ...और पढ़ें

धुले, एजेंसी। Tipu Sultan Memorial Demolished महाराष्ट्र में अब टीपू सुल्तान को लेकर राजनीति हो रही है। धुले शहर की एक मुख्य सड़क पर बने टीपू सुल्तान के स्मारक को लेकर सियासत गरमाई है। इस स्मारक का बीते दिनों भाजपा ने विरोध कर हटवाने की बात कही थी, जिसे अब खुद एआईएमएम नेता ने हटा दिया है।
एसपी बोले-अवैध का स्मारक
धुले के एसपी संजय बरकुंड ने मामले में कहा कि इस स्मारक को सड़क पर बनाने की अनुमति नहीं किसी के पसा नहीं थी। उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली कि यह एक अवैध स्मारक है और तभी हमने इसे हटाने के लिए मीटिंग की थी, जिसके बाद इसे हटा दिया गया। क्षेत्र में शांति है।
#WATCH | A monument to Tipu Sultan was built here on the main road, there was no permission for it. We got information that it is an illegal monument. We had a meeting to remove it after which it was removed. There is peace in the area: Sanjay Barkund, SP Dhule, Maharashtra… pic.twitter.com/9JMdLJp6ps
— ANI (@ANI) June 10, 2023
भाजयुमो नेताओं ने किया था विरोध
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की स्थानीय हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद ही धुले शहर के एक चौक पर बने टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक को नगर निगम द्वारा हटाने का आदेश दिया था।
हालांकि, एसपी संजय बरकुंड ने कहा कि एआईएमआईएम विधायक फारुख शाह ने ठेकेदारों और मजदूरों द्वारा टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक को पहले ही हटवा दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।