Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुंबई पुलिस ने तोड़ी ड्रग तस्करों की कमर, 814 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 11:41 PM (IST)

    मुंबई पुलिस ने इस साल (1 जनवरी 2025 से 21 दिसंबर 2025) ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 814 करोड़ रुपये से अधिक के नशीले पदार्थ जब्त किए, ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई पुलिस की ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई पुलिस ने इस साल ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिससे ड्रग माफिया की कमर टूट गई है। 1 जनवरी 2025 से 21 दिसंबर 2025 के बीच पुलिस ने 814 करोड़ 17 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोडवर्ड 'अंटी' का खुलासा

    पुलिस ने एमडी या मेपेड्रोन की तस्करी को बेनकाब किया है, जिसे ड्रग मार्केट में 'अंटी' जैसे कोडवर्ड से जाना जाता है। इस साल पुलिस ने 275 किलोग्राम से ज्यादा एमडी जब्त की है और 376 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि तस्कर कोडवर्ड का इस्तेमाल कर पुलिस से बचने की कोशिश करते थे, लेकिन तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस ने इन कोडवर्ड को क्रैक कर लिया।

    नशीले पदार्थों की जब्ती

    पुलिस ने 10.949 किलोग्राम कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 84.40 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, 1,340 किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 44 करोड़ रुपये से अधिक है। हेरोइन, चरस और कोडीन युक्त कफ सिरप की भी बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी है।

    सेवन करने वालों पर भी सख्ती

    मुंबई पुलिस की कार्रवाई सिर्फ बड़े तस्करों तक सीमित नहीं रही, बल्कि नशे के सेवन के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाया गया है। कुल दर्ज मामलों में से 6,276 केस केवल ड्रग्स कंजम्पशन से जुड़े हैं, जिनमें 5,242 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, अल्प्रोजोलम और नाइट्रावेट जैसी टैबलेट्स की 15,341 स्ट्रिप्स भी जब्त की गई हैं।

    यह भी पढ़ें- ड्रग्स मामले में फंसे रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत, तलाश जारी