Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mumbai Fire: मुंबई के गोवंडी में लगी भीषण आग, एक दर्जन से अधिक मकान चपेट में आए; दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 17 Feb 2024 09:28 AM (IST)

    Mumbai Fire News मुंबई के गोवंडी इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है। एक अधिकारी ने कहा कि गोवंडी इलाके में शनिवार सुबह ये आग एक चॉल में लगी जिसकी चपेट में करीब 15 घर आ गए हैं। अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सुबह 355 बजे फोन के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली थी।

    Hero Image
    Mumbai Fire: मुंबई के गोवंडी में लगी भीषण आग, एक दर्जन से अधिक मकान चपेट में आए (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। Mumbai Fire: मुंबई के गोवंडी इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है। एक अधिकारी ने कहा कि गोवंडी इलाके में शनिवार सुबह ये आग एक चॉल में लगी, जिसकी चपेट में करीब 15 घर आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चॉल में लगी थी आग

    अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सुबह 3:55 बजे फोन के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि गोवंडी के आदर्श नगर इलाके के बैंगनवाडी में एक चॉल में आग लग गई। इसके बाद 15 घर इस आग की चपेट में आ गए, जिनमें से ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद कुछ घर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

    आग लगने के कारणों का नहीं चला पता

    अधिकारी ने बताया कि आग ने कुछ बिजली के तारों और प्रतिष्ठानों, प्लास्टिक की चादर, घरेलू सामान, लकड़ी के तख्तों और फर्नीचर सहित अन्य चीजों को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने का प्रयास जारी हैं। साथ ही मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद हैं। अधिकारी ने बताया कि कोई भी घायल नहीं मिला और आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    मौके पर मौजूद हैं अग्निशमन की टीम

    फिलहाल मौके पर अग्निशमन की टीम मौजूद है और घरों में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली की एक और फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो लोग घायल; अलीपुर हादसे में गई थी 11 लोगों की जान

    यह भी पढ़ें- Alipur Fire: आग का गोला बने केमिकल ड्रमों ने यूं मचाई तबाही, अपने भी नहीं पहचान पा रहे लाश; अब तक 11 लोगों की मौत