Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली की एक और फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो लोग घायल; अलीपुर हादसे में गई थी 11 लोगों की जान

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 09:58 PM (IST)

    दिल्ली के मायापुरी की एक फैक्ट्री में शुक्रवार शाम आग लग गई। घटना में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शाट सर्किट के कारण लगी है। इससे पहले अलीपुर में बृहस्पतिवार को आग की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

    Hero Image
    अलीपुर की भीषण घटना के बाद दिल्ली की एक और फैक्ट्री में लगी आग

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। मायापुरी थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार शाम आग लग गई। फैक्ट्री में प्रिंटिंग से जुड़ा कार्य होता था। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व दमकल की गाड़ियों ने आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्निशमन विभाग के अनुसार घटना में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शाट सर्किट के कारण लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    अग्निशमन विभाग के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब पौने छह बजे मायापुरी फेस टू स्थित फैक्ट्री की इमारत के दूसरे तल पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। 

    बता दें कि बृहस्पतिवार को दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र में एक केमिकल गोदाम में आग लग गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत भी हो गई। आग की घटना पर दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी। वहीं, मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये, घायलों को दो-दो लाख रुपये और आग से घरों में हुए नुकसान की भरपाई के सहायक राशि देने की घोषणा की।

    यह भी पढ़ें-  

    जहां से भरी उड़ान, ढाई घंटे बाद वहीं पहुंचे वापस; इंडिगो फ्लाइट की इस घटना से आप भी हो जाएंगे हैरान

    Alipur Fire: हर धमाके के साथ पेंट का ड्रम बना आग का गोला, 20 फीट उछलकर कई मकानों पर गिरे; पढ़ें अलीपुर में तबाही की कहानी