दिल्ली की एक और फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो लोग घायल; अलीपुर हादसे में गई थी 11 लोगों की जान
दिल्ली के मायापुरी की एक फैक्ट्री में शुक्रवार शाम आग लग गई। घटना में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शाट सर्किट के कारण लगी है। इससे पहले अलीपुर में बृहस्पतिवार को आग की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। मायापुरी थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार शाम आग लग गई। फैक्ट्री में प्रिंटिंग से जुड़ा कार्य होता था। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व दमकल की गाड़ियों ने आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
अग्निशमन विभाग के अनुसार घटना में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शाट सर्किट के कारण लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब पौने छह बजे मायापुरी फेस टू स्थित फैक्ट्री की इमारत के दूसरे तल पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची।
बता दें कि बृहस्पतिवार को दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र में एक केमिकल गोदाम में आग लग गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत भी हो गई। आग की घटना पर दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी। वहीं, मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये, घायलों को दो-दो लाख रुपये और आग से घरों में हुए नुकसान की भरपाई के सहायक राशि देने की घोषणा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।