Move to Jagran APP

जहां से भरी उड़ान, ढाई घंटे बाद वहीं पहुंचे वापस; इंडिगो फ्लाइट की इस घटना से आप भी हो जाएंगे हैरान

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में लोगों के साथ अजीब वाकया हुआ। बृहस्पतिवार को वाराणसी जाने के लिए इंडिगो के विमान में यात्री इस उम्मीद से सवार हुए कि वे करीब एक घंटे में वाराणसी पहुंच जाएंगे। विमान अपने तय समय पर उड़ान भरा और तय समय पर ही वाराणसी पहुंचा। हालांक ढाई घंटे बाद लोगों ने जहां से उड़ान भरी थी वहीं पर खुद को पाया।

By Gautam Kumar Mishra Edited By: Shyamji Tiwari Published: Fri, 16 Feb 2024 03:47 PM (IST)Updated: Fri, 16 Feb 2024 03:47 PM (IST)
इंडिगो फ्लाइट की इस घटना से आप भी हो जाएंगे हैरान

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बृहस्पतिवार को वाराणसी जाने के लिए इंडिगो के विमान में यात्री इस उम्मीद से सवार हुए कि वे करीब एक घंटे में वाराणसी पहुंच जाएंगे। विमान तय अवधि में वाराणसी पहुंचा, लेकिन लैंडिंग के बजाय विमान ने वापस नई दिल्ली की राह पकड़ ली।

यात्री भी घटना से आश्चर्यचकित

जब विमान नई दिल्ली पहुंचा, तब यात्रियों को आश्चर्य हुआ। ऐसा क्यों हुआ, इस संबंध में इंडिगो प्रबंधन कुछ भी नहीं बता रहा है। हालांकि एक यात्री ने जब इस प्रकरण से इंडिगो को अवगत कराया तो इंडिगो की ओर से केवल चिंता जताई गई।

ढाई घंटे बाद वहीं  वापस लौटे

उड़ान संख्या 6 ई 2235 ने आईजीआई एयरपोर्ट से निर्धारित तय समय से करीब 19 मिनट की देरी से 8.19 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरी, लेकिन विमान करीब ढाई घंटे के बाद वापस नई दिल्ली लौट आया।

एयर पोर्ट पर टला बड़ा हादसा

वहीं, 11 फरवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया। अमृतसर से इंडिगो का एक विमान रविवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने के बाद टैक्सीवे (टैक्सीवे हवाईअड्डे पर विमानों के लिए एक रास्ता है जो रनवे को एप्रन, हैंगर, टर्मिनल और अन्य सुविधाओं से जोड़ता है) को पार कर गया था।

घटना के कारण रनवे लगभग 15 मिनट तक अवरुद्ध रहा और कुछ उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। जानकारी में यह भी बताया गया कि बाद में इंडिगो की एक टोइंग वैन विमान को रनवे के अंतिम छोर से पार्किंग बे तक ले गई।

यह भी पढ़ें- 

दिल्ली एयरपोर्ट पर टला हादसा, लैंडिंग के दौरान विमान चालक से हुई बड़ी चूक; पंद्रह मिनट तक रनवे रहा ब्लॉक

Kisan Andolan: किसानों के मार्च का असर, दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था ध्वस्त; कम संख्या में राजधानी से रवाना हुईं बसें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.