Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai: मुंबई में अग्निवीर युवती ने किया सुसाइड, नौसेना के INS Hamla पर कर रही थी ट्रेनिंग

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 12:18 PM (IST)

    मुंबई में नौसेना की ट्रेनी अग्निवीर युवती की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि नौसेना में ट्रेनिंग ले रही 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका की पहचान अपर्णा नायर के रूप में हुई है। अपर्णा भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस हमला पर ट्रेनिंग ले रही थी। इसी दौरान उसने सुसाइड कर लिया।

    Hero Image
    Mumbai: मुंबई में अग्निवीर युवती ने किया सुसाइड, नौसेना के INS Hamla पर कर रही थी ट्रेनिंग (फाइल फोटो)

    एएनआई, मुंबई। मुंबई में नौसेना की ट्रेनी अग्निवीर युवती की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि नौसेना में ट्रेनिंग ले रही 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

    आईएनएस हमला पर ट्रेनिंग ले रही थी युवती

    समाचार एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया कि मृतका की पहचान अपर्णा नायर के रूप में हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब अपर्णा भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस हमला पर ट्रेनिंग ले रही थी। इसी दौरान उसने सुसाइड कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल की रहने वाली थी युवती

    अधिकारी ने बताया कि युवती केरल की रहने वाली है, जो मलाड के मालवानी इलाके में आईएनएस हमला पर ट्रेनिंग ले रही थी। उन्होंने बताया कि युवती ने सोमवार सुबह अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली। अधिकारी ने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि युवती ने निजी कारणों से यह कदम उठाया है।

    डॉक्टरों ने युवती को किया मृत घोषित

    घटना की जानकारी मिलने के बाद युवती की मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि सुसाइड करने के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी। मुंबई की मालवानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Mumbai: 'हेलो... मुंबई में 3 आतंकी छुपे हैं', पुलिस के पास आए अनजान फोन कॉल से मचा हड़कंप

    क्या है अग्निवीर योजना?

    बता दें कि अग्निवीर योजना की घोषणा 14 जून 2022 को की गई थी। इस योजना के तहत युवाओं की सशस्त्र बलों की तीन सेवाओं थल सेना, जल सेना और वायु सेना में भर्ती की जाती है। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को अग्निवीर कहा जाता है। अग्निवीर योजना के तहत सैनिक चार साल तक सेवा करते हैं। जिसमें छह महीने तक ट्रेनिंग और साढ़े तीन साल की तैनाती शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Mumbai Crime: बेटे को स्वादिष्ट खाना न देना मां को पड़ा महंगा, महिला की दर्दनाक मौत; पुलिस ने मामला किया दर्ज