Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai Crime: बेटे को स्वादिष्ट खाना न देना मां को पड़ा महंगा, महिला की दर्दनाक मौत; पुलिस ने मामला किया दर्ज

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 09:54 AM (IST)

    ठाणे ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को मुरबाड तालुका के वेलु गांव में हुई। 55 वर्षीय महिला और उसके बेटे के बीच घरेलू मुद्दों को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस ने बताया कि रविवार को उस व्यक्ति का अपनी मां से फिर झगड़ा हुआ और उसने शिकायत की कि वह उसे स्वादिष्ट खाना नहीं बनाती और परोसती नहीं है।

    Hero Image
    ठाणे जिले में एक बेटे ने अपनी मां का कत्ल कर दिया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। मां के द्वारा स्वादिष्ट भोजन नहीं परोसे जाने की वजह से बेटे ने गुस्से में आकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

    अक्सर अपनी मां से झगड़ा करता था आरोपी

    ठाणे ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को मुरबाड तालुका के वेलु गांव में हुई। 55 वर्षीय महिला और उसके बेटे के बीच घरेलू मुद्दों को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस ने एफआईआर के हवाले से बताया कि रविवार को उस व्यक्ति का अपनी मां से फिर झगड़ा हुआ और उसने शिकायत की कि वह उसे स्वादिष्ट खाना नहीं बनाती और परोसती नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी मां की गर्दन पर दरांती से किया हमला

    अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति ने गुस्से में आकर कथित तौर पर अपनी मां की गर्दन पर दरांती से हमला किया, जिसके बाद वह गिर गईं और उनकी मौत हो गई। पड़ोस के कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।

    आरोपी के खिलाफ आईपीसी धारा 302 के तहत मामला दर्ज

    घटना के बाद आरोपी ने कथित तौर पर नींद की गोलियों का ओवरडोज खा लिया। अधिकारी ने कहा, रिश्तेदारों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया।

    यह भी पढ़ें: 'महात्मा गांधी महापुरुष और पीएम मोदी...', उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री को दी यह उपाधि