Mumbai: 'हेलो... मुंबई में 3 आतंकी छुपे हैं', पुलिस के पास आए अनजान फोन कॉल से मचा हड़कंप
Mumbai Police Panic मुंबई पुलिस को आए एक अंजान फोन कॉल से हड़कंप मच गया। कॉल करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में आतंकवादी घुस आए हैं। फोन पर कहा गया कि एकता नगर में ये आतंकी छुपे हैं। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि सूचना गलत है और फोन करने वाला व्यक्ति शराब के नशे में था।

एजेंसी, मुंबई। Mumbai Police Panic मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को आज एक अंजान फोन कॉल आने से हड़कंप मच गया। दरअसल, कॉल करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में आतंकवादी घुस आए हैं। फोन पर कहा गया कि एकता नगर में ये आतंकी छुपे हैं।
हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद पाया कि सूचना गलत है और फोन करने वाला व्यक्ति शराब के नशे में था। आरोपी की पहचान लक्ष्मण नानावरे के रूप में हुई है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 182 और 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Mumbai Police Control Room received a phone call yesterday in which the caller claimed that terrorists had entered Mumbai. The information was found to be incorrect and the caller was found to be under the influence of alcohol. The accused, identified as Laxman Nanavare, has been…
— ANI (@ANI) November 27, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।