VIDEO: विधानसभा में रमी खेल रहे थे मंत्री जी, कैमरे में कैद हो गया वीडियो; पवार बोले- कभी खेतों में भी आइए
Maharashtra Politics महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का विधानसभा सत्र के दौरान रमी खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके कारण वह आलोचना ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है। इस वीडियो के कारण महाराष्ट्र सरकार के कृषि मंत्री आलोचनाओं के घेरे में हैं। वीडियो में माणिकराव कोकाटे विधानसभा सत्र के दौरान कथित तौर पर रमी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में महाराष्ट्र में सियासी भुचाल ला दिया है।
अब वीडियो को विपक्ष ने हथियार बनाया है। विपक्ष ने महाराष्ट्र की महायुति गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा है। एनसीपी(शरद पवार गुट) के नेता रोहित पवार राज्य सरकार में मंत्री माणिकराव कोकाटे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में अनगिनत कृषि संबंधी मुद्दे लंबित होने और रोज़ाना 8 किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के बावजूद, कृषि मंत्री के पास रमी खेलने का समय लगता है
कृषि मंत्री पर बरसे रोहित पवार
बता दें कि एनसीपी (शरद पवार) के नेता रोहित पवार ने महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर निशाना साधते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "क्या ये गुमराह मंत्री और सरकार कभी फसल बीमा, ऋण माफी और मूल्य समर्थन की मांग कर रहे किसानों की हताश अपील सुनेंगे: 'कभी-कभी गरीब किसानों के खेतों में आइए, महाराज'?
“#जंगली_रमी_पे_आओ_ना_महाराज…!”
— Rohit Pawar (@RRPSpeaks) July 20, 2025
सत्तेतल्या राष्ट्रवादी गटाला भाजपला विचारल्याशिवाय काहीच करता येत नाही म्हणूनच शेतीचे असंख्य प्रश्न प्रलंबित असताना, राज्यात रोज ८ शेतकरी आत्महत्या करत असताना सुद्धा काही कामच नसल्याने कृषिमंत्र्यांवर रमी खेळण्याची वेळ येत असावी.
रस्ता भरकटलेल्या… pic.twitter.com/52jz7eTAtq
कृषि मंत्री ने किया बचाव
विपक्ष के इन जुबानी हमलों के बीच राज्य के कृषि मंत्री ने अपना बचाव किया है। उन्होंने कहा कि जब मुझे पता है कि वहां कैमरा लगा है, तो मैं वहां बैठकर गेम क्यों खेलूंगा? मैं इसे छोड़ना चाहता था, मैंने दो बार कोशिश की, मुझे नहीं पता था कि गेम कैसे छोड़ूं, लेकिन अगले ही पल, मैं खेल छोड़ गया।
इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर अधूरे वीडियो के जरिए उन्हें निशाना बनाने का आरोप लगाया। राज्य के कृषि मंत्री ने कहा कि अगर आप पूरा वीडियो देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि मैंने गेम को छोड़ दिया। मैंने यूट्यूब पर निचले सदन में क्या चल रहा है, यह देखने के लिए अपना मोबाइल उठाया, और फिर मेरे फ़ोन में गेम डाउनलोड हो गया। मैं उसे छोड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह काम नहीं कर रहा था। और विपक्ष एक अधूरे वीडियो के आधार पर मुझे निशाना बना रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।