Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: NCP की बैठक में शामिल होने के लिए शिरडी पहुंचे शरद पवार, बढ़ाया पार्टी कार्यकर्ताओं का हौंसला

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 05:18 PM (IST)

    शरद पवार शनिवार दोपहर को पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के लिए शिरडी पहुंचे। यहां उन्‍होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि उनका विश्‍वास है कि पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश में राजनीतिक बदलाव लाकर रहेंगे और संगठन को मजबूत बनाएंगे।

    Hero Image
    NCP की बैठक में शामिल होने के लिए शिरडी पहुंचे शरद पवार

    शिरडी, एजेंसी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार शनिवार को अपनी पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के लिए शिरडी के लिए रवाना हुए। यहां उन्‍होंने पूरे यकीन के साथ कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश की राजनीति में बदलाव लाकर रहेंगे। मालूम हो कि पवार का मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में संक्रमण और बुखार का इलाज चल रहा था। शनिवार दोपहर को वह मुंबई के महालक्ष्‍मी रेस कोर्स से एक हेलीकॉप्‍टर में सवार होकर अहमदनगर जिले के शिरडी में पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ डाक्‍टरों की एक टीम भी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCP प्रमुख शरद पवार की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती

    बैठक के बाद अस्‍पताल लौटे पवार

    81 साल के एनसीपी प्रमुख बाद में शिरडी से सीधे हॉस्पिटल लौट आए। बैठक को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि उन्‍हें यकीन है कि पार्टी के कार्यकर्ता संगठन को मजबूत बनाने और प्रदेश में राजनीतिक बदलाव लाने की दिशा में काम करेंगे। 

    बैठक में पार्टी  के लोगों का किया हौंसला अफजाइ 

    महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'मुझे यकीन है कि चीजें जरूर बदलेंगी। पार्टी कार्यकर्ता चाहते थे कि मैं मीटिंग में आऊं ताकि पार्टी की विचारधारा, कार्यक्रमों और नीतियों पर बात हो सके।' पवार ने कहा कि उन्‍हें 10-15 दिन आराम करने के लिए कहा गया और इस दरमियान बहुत ज्‍यादा देर तक बातचीत करने से मना किया गया है।पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने बाद में पवार की तरफ से उनका भाषण पढ़कर सुनाया। शुक्रवार को पवार ने मुंबई के हॉस्पिटल से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए एनसीपी की बैठक में भाग लिया था।

    पवार की सेहत की है लोगों को चिंता

    गौरतलब है कि इससे पहले अक्‍टूबर के आखिरी हफ्ते में पवार पुणे में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरान करने के लिए पहुंचे हुए थे। वहां उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद एक किसान ने बड़ी ही विनम्रतापूर्वक उनसे अपील की कि पवार साहब को इस तरह से बार-बार बाहर जाने के बजाय घर पर रूकना चाहिए और वहीं से पार्टी के कामकाज का संचालन करना चाहिए। किसान को इसके जवाब में पवार ने कहा था, 'क्‍या मैं आपको बूढ़ा लगता हूं? मैं बूढ़ा नहीं हूं।'

    यहां पढ़ें पूरी खबर-

    पुणे में भारी बारिश की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे पवार, किसान ने कहा- अब इस उम्र में ज्‍यादा बाहर न निकलें