Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCP प्रमुख शरद पवार की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती

    By AgencyEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 12:52 PM (IST)

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार की तबीयत बिगड़ने पर उन्‍हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शरद पवार को 4-5 नवंबर को शिरडी में आयोजित होने वाले पार्टी शिविरों में भाग लेना है। जिसके चलते उन्‍हें 2 नवंबर को अस्‍पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

    Hero Image
    Sharad pawar Health News: एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है

    मुंबई, एजेंसी। Sharad pawar Health News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Shrad Pawar) की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है, इलाज के लिए उन्‍हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital, Mumbai ) में भर्ती करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार उन्‍हें 2 नवंबर तक अस्‍पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। बता दें कि शरद पवार को 4-5 नवंबर को शिरडी (Shirdi) में आयोजित होने वाले पार्टी शिविरों में भाग लेना है।

    राकांपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए खास निर्देश

    हालांकि अभी उनके सभी निर्धारित कार्यक्रमों को रद कर दिया गया है। डाक्‍टरों के अनुसार उनकी हालत ठीक नहीं है इसलिए अगले तीन दिन तक वह अस्‍पताल में डाक्‍टरों की निगरानी में रहेंगे। ऐसी उम्‍मीद है कि 2 नवंबर को उन्‍हें अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया जाएगा। राकांपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अस्‍पताल परिसर में भीड़ ने लगाएं।

    अस्‍पताल से छुट्टी मिलने के बाद शरद पवार 3 नवंबर को शिरडी में होने वाली बैठक में शामिल होंगे। जबकि 4 व 5 नवंबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस के दो दिवसीय शिविर में भाग लेने शिरडी भी जाएंगे।

    जनवरी में कोरोना संक्रमित हुए थे शरद पवार

    बता दें कि जनवरी 2022 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार कोरोना संक्रमित हो गए थे। इस बात की जानकारी उन्‍होंने स्‍वयं ट्वीट कर दी थी। इसके साथ उन्‍होंने ये भी लिखा था कि चिंता की कोई बात नहीं है, डाक्‍टर मेरा इलाज कर रहे हैं। एनसीपी प्रमुख ने अपने संपर्क में आये लोगों को कोरोना टेस्‍ट करवाने की भी सलाह दी थी।

    अप्रैल 2021 में हुआ पित्‍ताशय का आपरेशन

    अप्रैल 2021 में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पित्‍ताशय का आपरेशन हुआ था। पेट में तेज दर्द होने पर ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। डाक्‍टरों ने सर्जरी कर उनका पित्‍ताशय निकाल दिया था। इससे पहले 30 मार्च को शरद पवार की एंडोस्‍कोपी की गई थी। तब उनकी पित्‍त नली से स्‍टोन को निकालने के लिए सर्जरी की गई थी।

    यह भी पढ़ें-

    Gujarat Bridge Collapse: मोरबी के सांसद मोहन कुंदरिया का परिवार भी हुआ हादसे का शिकार, 12 सदस्‍यों की मौत

    Gujarat Bridge Collapse: हर तरफ चीख-पुकार, नदी में तैरते शव; दिल दहला देगी मोरबी हादसे की खौफनाक तस्‍वीरें