Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे में भारी बारिश की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे पवार, किसान ने कहा- अब इस उम्र में ज्‍यादा बाहर न निकलें

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 11:49 AM (IST)

    पुणे में बारिश की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे शरद पवार ने इस दौरान मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार की आलोचना की। बैठक में एक किसान ने उन्‍हें बढ़ती उम्र का ख्‍याल रखने की भी सलाह दे डाली।

    Hero Image
    पुणे में भारी बारिश की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे पवार

    पुणे, एजेंसी। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष (राकांपा) शरद पवार (Sharad Pawar) सोमवार को पुणे (Pune) के सासवढ़ (Saswad ) में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर गए हुए थे। इस दौरान उन्‍होंने किसानों से बात की, उनका हालचाल जाना। वह परींचे गांव (Parinche) में स्थित पार्टी कार्यालय में भी पहुंचे और कार्यकर्ताओं संग बातें कीं। मालूम हो कि महाराष्‍ट्र में इस साल भारी बारिश हुई है, जिसका जनजीवन पर भारी असर पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी सिलसिले में पवार अपने गृह जनपद पुणे (Pune) में स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए थे। यहां बैठक में पवार की बढ़ती उम्र और उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद एक किसान ने बड़ी ही विनम्रतापूर्वक उनसे अपील की कि पवार साहब को इस तरह से बार-बार बाहर जाने के बजाय घर पर रूकना चाहिए और वहीं से पार्टी के कामकाज का संचालन करना चाहिए। किसान की यह बात सुनते ही वहां मौजूद सभी घबराकर चुप हो गए।

    Maharashtra Politics: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे शरद पवार

    बूढ़ा नहीं हूं मैं कहकर हंसने लगे पवार

    सबको लगा कि पवार अब किसान को जमकर डाटेंगे और मंच से उठकर चले जाएंगे। वहां सन्‍नाटा सा छा गया।कुछ देर चुप रहने के बाद वह किसान की तरफ देखते हुए बोले, क्‍या मैं बूढ़ा हो गया हूं? किसने ऐसा कहा है और आपको कैसे पता? मैं बूढ़ा नहीं हूं! उनके इतना कहते ही सभी ठहाका लगाकर हंस पड़े। पवार खुद भी इस दौरान खूब हंस रहे थे।

    पवार ने की शिंदे सरकार की आलोचना

    हालांकि, कुछ देर बाद वह गंभीर मुद्दों पर फिर से चर्चा करने लगे। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार और उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की यह कहते हुए आलोचना करनी शुरू कर दी कि राज्‍य सरकार भारी बारिश की स्थिति को सुनियोजित ढंग से संभालने में विफल रही है, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    मालूम हो कि समय-समय पर पवार के किए इन दौरों से न केवल राकांपा के वरिष्‍ठ नेता प्रेरित होते रहे हैं, बल्कि इससे महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) और शिवसेना (Shivsena) के नेता भी बेहद प्रभावित हैं।

    Dinner Diplomacy: एमसीए चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस के साथ डिनर करेंगे शरद पवार व आशीष शेलार