Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dinner Diplomacy: एमसीए चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस के साथ डिनर करेंगे शरद पवार व आशीष शेलार

    Dinner Diplomacy भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार और बीसीसीआइ के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष आशीष शेलार बुधवार को मुंबई में रात्रि भोज पर मुलाकात कर सकते हैं। मुंबई में बीएमसी चुनाव से पहले इन दिनों एमसीए चुनाव को लेकर राजनीति जारी है।

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar MishraUpdated: Wed, 19 Oct 2022 07:48 PM (IST)
    Hero Image
    MCA चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस के साथ डिनर करेंगे शरद पवार और आशीष शेलार। फाइल फोटो

    मुंबई, एजेंसी। Dinner Diplomacy: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और बीसीसीआइ के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) बुधवार को मुंबई में रात्रि भोज पर मुलाकात कर सकते हैं। मुंबई में बीएमसी चुनाव से पहले इन दिनों एमसीए चुनाव को लेकर राजनीति जारी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 अक्टूबर को है एमसीए चुनाव के लिए मतदान

    प्रेट्र के मुताबिक, रात्रिभोज की बैठक मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के चुनावों की पूर्व संध्या पर होती है। देवेंद्र फडणवीस, शरद पवार और आशीष शेलार दक्षिण मुंबई के गरवारे क्लब में रात के खाने पर मिलेंगे। सूत्रों के मुताबिक, रात्रिभोज की बैठक मुंबई क्रिकेट संघ के लिए नए निकाय चयन के बारे में हो सकती है। पदाधिकारियों के पांच पदों के लिए शीर्ष परिषद के नौ पार्षदों और टी-20, मुंबई की सामान्य परिषद के लिए दो प्रतिनिधियों के लिए मतदान 20 अक्टूबर को होने वाला है।

    ये हैं चुनाव मैदान में

    शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर और राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड भी चुनाव लड़ रहे हैं।  उन्होंने पवार और शेलार द्वारा गठित पैनल से अपना नामांकन दाखिल किया। नार्वेकर ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट के सचिव हैं, जबकि आव्हाड उनकी पार्टी में पवार के सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक हैं।

    राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे उद्धव और पवार

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी तब उसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार भी शामिल होंगे। कांग्रेस के एक नेता ने सोमवार को कहा कि दोनों ने यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने उद्धव ठाकरे से उनके आवास मातोश्री और शरद पवार से उनके सिल्वर ओक आवास पर मुलाकात की थी और यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। प्रतिनिधिमंडल में एचके पाटिल, अशोक चह्वाण, बाला साहब थोराट, नसीम खान समेत अन्य नेता शामिल थे।कांग्रेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यात्रा में शरद पवार का शामिल होना तय है। शिवसेना की तरफ से उद्धव ठाकरे या आदित्य ठाकरे में से कोई एक शामिल होगा। राहुल के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नवंबर के पहले हफ्ते में महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में प्रवेश करेगी।

    यह भी पढ़ेंः मुंबई में बिना लाइसेंस पटाखों की बिक्री करने पर होगी कार्रवाई

    यह भी पढ़ेंः सोन चिड़िया के लिए खतरा बन रहे हैं हाई वोल्टेज बिजली के तार