Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: पत्नी पर शक होने के बाद बौखलाया पति, कहासुनी के बाद धारदार हथियार से किया हमला; महिला की मौके पर मौत

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 09:33 AM (IST)

    पुलिस ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में 35 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर संदेह करने के बाद कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। शख्स ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ भी जारी है।

    Hero Image
    पत्नी पर शक होने के कारण पति ने कर दी हत्या

    पीटीआई, पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में 35 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी पति को अपनी पत्नी पर शक था, जिसके कारण उसने गुस्से में उसकी हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय ब्रम्हाने ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना रविवार देर रात जव्हार तालुका के खिरोदा गांव में हुई है।" हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

    पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला

    शख्स ने कथित तौर पर अपनी 32 वर्षीय पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया। जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच पहले से बहस चल रही थी, इसी बीच आरोपी ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। इसके बाद आसपास में चीख-पुकार मच गई। एक ग्रामीण ने पुलिस को फोन कर तुरंत घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हमला होते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

    आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज

    अधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को वापस सौंप दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ भी जारी है।

    यह भी पढ़ें: Video: 'टाइगर 3' के शो के दौरान दर्शकों ने सिनेमाघर में जमकर फोड़े पटाखे, वीडियो वायरल होने पर सलमान ने कही ये बात

    यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट की हो रही कालाबाजारी, 27 हजार से लेकर ढाई लाख में बेचे जा रहे; 30 साल का शख्स गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner