Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट की हो रही कालाबाजारी, 27 हजार से लेकर ढाई लाख में बेचे जा रहे; 30 साल का शख्स गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 08:46 AM (IST)

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल के टिकटों की कथित तौर पर कालाबाजारी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी आकाश कोठारी को मलाड स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मैच के टिकट को 27000 रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच बेचे जा रहे थे।

    Hero Image
    भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट की हो रही कालाबाजारी (Representative)

    पीटीआई, मुंबई। India-New Zealand World Cup semi-final: 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का विश्व कप सेमीफाइनल मैच होने जा रहा है। इसी के साथ मैच के टिकटों की कालाबाजारी भी तेजी से बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई पुलिस ने इसी मामले में एक 30 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आकाश कोठारी नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। जांच के दौरान मुंबई पुलिस को कुछ संदेश प्राप्त हुए और उनके खिलाफ कुछ दस्तावेज भी मिले है।

    टिकट को 27,000 रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच बेचे जा रहे 

    समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, आकाश कोठारी को जेजे पुलिस स्टेशन की एक टीम ने मुंबई के उत्तरी हिस्से में मलाड स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को जो संदेश प्राप्त हुए है उसे Whatsapp ऐप के जरिए कई ग्रुप में सर्कुलेट किए गए है। इस संदेश के अनुसार, मैच के टिकट को 27,000 रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच बेचे जा रहे थे।

    आरोपी ने कहां से खरीदे टिकट?

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि, वह टिकटों को उनकी मूल कीमत से चार से पांच गुना अधिक कीमत पर बेच रहा था। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 511 के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया है। यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि उसने ये टिकट कहां से खरीदे? साथ ही पुलिस यह भी पता लगाएगी की कि क्या इस रैकेट में और भी लोग शामिल हैं।

    यह भी पढ़े: Hindi News Today: किसानों को आज मिलेगा गिफ्ट, दिल्ली में दमघोंटू धुआं तो 15 साल बाद शाजापुर में PM मोदी

    यह भी पढ़े: Weather Update: तमिलनाडु में ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली समेत बिहार में छाया रहेगा कोहरा; IMD का अगले 3 दिनों का अपडेट

    comedy show banner
    comedy show banner