Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra News: पतंग के मांझे की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत, पुलिस ने मामला दर्ज किया

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 05:40 PM (IST)

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने बाइक से जा रहे एक व्यक्ति की पतंग के मांझे से मौत हो गई। उस व्यक्ति का गला मांझे से बुरी तरह से कट गया जिसके बाद वो मौके पर ही गिर गया। हालांकि पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    पतंग के मांझे से गला कटने से एक व्यक्ति की मौत।

    ठाणे, पीटीआई। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को एक 47 वर्षीय व्यक्ति की पतंग की डोर से गला कट जाने की वजह से मौत हो गई। बताया जा रहा है ये अपनी मेटरसाइकिल से कही जा रहा था तभी अचानक पतंग की डोर उसके गले में फंस गई और उसका गला कट गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गला कटने से मौके पर ही मौत

    मृतक की पहचान संजय हजारे के नाम से की गई है जो उल्लाहसनगर का रहने वाला था। जब यह अपनी मोटरसाइकिल से कही जा रहा था तब एक पतंग की डोर उसके गले में आकर फंस गई। इससे उसका गला कट गया लेकिन अपने आप को बचाने की कोशिश में वो दीवार से जा टकराया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल ले गई। वरिष्ठ निरीक्षक सी के काकड़े ने बताया कि रविवार रात भिवंडी शहर में हुई इस दुर्घटना के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    लगातार हो रही ऐसी घटनाएं

    मकर संक्रांति के बाद से पतंग की डोर से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ जाता है। हालांकि, देशभर में चाइनीज मांझे पर रोक लगा दी गई है फिर भी कई व्यापारी यह मांझा बेचते हैं। हाल ही में गुजरात के छत्राल इलाके में रहने वाले 36 वर्षीय अश्विन गढ़वी घर से टहलने के लिए निकले थे। वे कलोल हाइवे तक ही पहुंचे थे तभी अचानक पतंग का मांझा उनके गले से लिपट गया। इसके बाद अश्विन खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिर गए। हालांकि, स्थानीय लोगों ने तुरंत अश्विन को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: उर्स के दौरान औरंगजेब का फोटो लेकर नाचे लोग, 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

    मुंबई के लॉज में पत्नी से देह व्यापार कराने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजकर किया भंडाफोड़