Maharashtra: गढ़चिरौली में नक्सलियों का आतंक, पुल निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों को किया आग के हवाले
महाराष्ट्र के नक्सली क्षेत्र गढ़चिरौली में पुल निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाले तीन वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद नक्सली जंगल में भाग गए। बताया जा रहा है इस घटना से लगभग 80-90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

गढ़चिरौली, पीटीआई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमले कम तो हुए हैं, लेकिन पूरी तरह से सिमटने का नाम ही नहीं ले रहा है। पुलिस ने क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभइयान चलाकर भी ऐसी घटनाओं पर काबू करने की कोशिश की है, फिर भी वो विफल नजर आ रहे हैं। पुलिस पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना एट्टापल्ली तालुका में गुरुवार रात को हुई। साथ ही, पुलिस ने कहा कि इस सप्ताह जिले में इस तरह की यह दूसरी घटना है।
80-90 लाख रुपये का नुकसान
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "सशस्त्र नक्सलियों ने पुरसलागोंडी-अलेंगा मार्ग पर एक पुल के निर्माण में लगी एक जेसीबी मशीन, एक पोकलेन मशीन और एक मिक्सर मशीन वाहन में आग लगा दी।" नक्सलियों ने जिन मशीनों में आग लगाई है वह जेसीबी मशीनें हैं। उनमें आग लगने से 80 से 90 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
इससे पहले सोमवार की रात संदिग्ध नक्सलियों ने जिले के बोटनपुंडी-विसामुंडी मार्ग में सड़क निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन के वाहन में आग लगा दी थी। साथ ही, वहां मौजूद दो मजदूरों को भी इन नक्सलियों ने जमकर पीटा था। यहां पर सड़क निर्माण कार्य कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ था। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल में चले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।