Mumbai: MNS नेता संदीप देशपांडे पर जानलेवा हमला, मॉर्निंग वॉक के दौरान 4 बदमाशों ने किया वार
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता और पूर्व पार्षद संदीप देशपांडे पर आज सुबह 4 अज्ञात हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया है। जिससे वह घायल हो गए हैं और उनक मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (फाइल फोटो)

मुंबई, ऑनलाइन डेस्क। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता और पूर्व पार्षद संदीप देशपांडे पर आज सुबह 4 अज्ञात हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया है। जिससे वह घायल हो गए हैं और उनक मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। संदीप देश पांडे पर उस दौरान हमला हुआ जब वह सुबह शिवाजी पार्क के इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।
मॉर्निंग वॉक के दौरान 4 बदमाशों ने किया वार
मनसे पार्टी के अन्य नेता संतोष धूरी के मुताबिक जब आज सुबह 6 बजे संदीप देशपांडे दादर पश्चिम में छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में अपनी नियमित सैर के लिए निकले थे। तब ही 4 अज्ञात हमलावर मुंह पर रूमाल बांध कर पीछे से आए और उन्होंने संदीप पर पीछे से रॉड और स्टंप से हमला किया था। जिससे उनके हाथ और पैर में चोट आई है। हमलावर तुंरत ही मौके से फरार हो गए थे। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुंरत इलाज के लिए पास के हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत "स्थिर" बताई गई है।
पार्टी के कार्यकर्ता हिंदुजा अस्पताल पहुंचे
मनसे नेता संदीप देशपांडे पर हमला भीड़भाड़ वाले पार्क में हुआ है। इसलिए पूरे क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गई है। उन पर हमले की खबर हवा की तरह फैलने के बाद मनसे के नेता, कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता तुरंत हिंदुजा अस्पताल पहुंच गए हैं।
राजनीतिक रंजिश की जताई जा रही है आशंका
संदीप देशपांडे निडर राजनीतिक विचारों के लिए जाने जाते हैं। बताया जाता है कि वह हमेशा अपने राजनीतिक बयानों के कारण विवादों में रहते हैं। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि उन पर हमला राजनीतिक रंजिश के चलते किया गया है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस इस की जांच कर रही है। लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन पर यह हमला उनकी आवाज को चुप कराने के लिए किया गया है। जिससे वह अन्य पार्टियों के लिए आवाज न उठा सकें।
कौन हैं संदीप देश पांडे?
मनसे के नेता संदीप देश पांडे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेहद ही करीबी माने जाते हैं और उन्हें ठाकरे के भरोसेमंद चेहरे के तौर पर माना जाता है। साथ ही वह पार्टी के प्रवक्ता और महासचिव भी हैं। हालांकि इससे पहले वह शिवाजी पार्क इलाके में मनसे के पूर्व पार्षद रह चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।