Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री ने रैपिडो से बुक की बाइक, जब आया राइडर तो देने लगे 500 रुपये; अधिकारियों के फूले हाथ-पांव

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 11:48 PM (IST)

    महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रताप सरनाईक ने मंत्रालय से दादर जाने के लिए बाइक टैक्सी बुक करके मुंबई में अवैध बाइक टैक्सियों के संचालन का पर्दाफाश किया। मंत्री के एक अधिकारी ने दावा किया था कि मुंबई में अवैध बाइक टैक्सी नहीं चल रही हैं जिसके बाद मंत्री ने खुद रैपिडो एप से बाइक टैक्सी बुक करके सच्चाई जांची।

    Hero Image
    प्रताप सरनाईक ने राइडर को बताया कि वह ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर हैं (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रताप सरनाईक ने मंत्रालय से दादर जाने के लिए बाइक टैक्सी बुक की। ताज्जुब की बात है कि मुंबई में बाइक टैक्सी की अनुमति नहीं है, लेकिन फिर भी उनकी राइड बुकिंग के कुछ ही मिनट बाद राइडर उनके पास पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल मंत्री से एक अधिकारी ने दावा किया कि मुंबई में अवैध बाइक टैक्सी नहीं चल रही है। इस दावे की सच्चाई जानने के लिए मंत्री ने खुद ही रैपिडो एप से बाइक टैक्सी बुक की, जो उनके पास पहुंच गई। इसके बाद जब प्रताप सरनाईक ने राइडर को बताया कि वह ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर हैं, तो वह चौंक गया।

    राइडर को दिए 500 रुपये

    मंत्री ने राइडर को 500 रुपये दिए और कहा कि आप यहां आए हैं, इसलिए मैं आपको 500 रुपये दे रहा हूं। मंत्री ने कहा कि मुंबई में बाइक टैक्सी अवैध है। ये नियम कायदे आपके लिए हैं। लेकिन आप जैसे गरीब व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने से कुछ हासिल नहीं होगा।

    दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में अभी तक किसी भी एप आधारित बाइक एग्रीगेटर को काम करने की परमिशन नहीं दी है। हाल ही में घोषित ई-बाइक नीति के अनुसार, केवल उन्हीं कंपनियों को अनुमति दी जाती है जो 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सेवाएं संचालित करने के लिए विशिष्ट मानदंडों का पालन करती हैं।

    बताया जा रहा है कि राइडर के खिलाफ किसी भी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। मंत्री ने कहा कि अवैध संचालन के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर दंडित करना ताहिए। पिछले महीने महाराष्ट्र परिवहन आयुक्त के कार्यालय ने अवैध रूप से बाइक टैक्सी संचालित करने के आरोप में रैपिडो और उबर कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

    यह भी पढ़ें: 'Go Back to Your Country', बेंगलुरु में रैपिडो बाइक ड्राइवर की दबंगई; पहले बहस की फिर महिला को जड़ा थप्पड़