Nanded: खड़गे ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के इच्छुक नांदेड़ के स्कूली छात्र को उपहार में दिया लैपटॉप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज यानी शुक्रवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के एक स्कूल के छात्र सर्वेश हटने को लैपटॉप भेंट में दिया है। यह छात्र भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को 65 दिन पूरे हो चुके हैं।

मुंबई, पीटीआई : कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने आज यानी शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) जिले के एक स्कूल के छात्र सर्वेश हटने को लैपटॉप भेंट में दिया है। यह छात्र भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को 65 दिन पूरे हो चुके हैं। यात्रा का नेत्रित्व कर रहे कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को सर्वेश हटने से मुलाकात की। सर्वेश ने कहा कि वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) बनना चाहता हैं, लेकिन हेला कभी कंप्यूटर नहीं देखा। सर्वेश ने राहुल गांधी को यह भी बताया कि उसके स्कूल में कंप्यूटर नहीं है।
रैली में किया छात्र से बातचीत का जिक्र
कांग्रेस नेता ने सर्वेश के साथ हुई बातचीत का जिक्र गुरुवार को हुई एक रैली में किया। इस रैली के बाद कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से एक विडियो पोस्ट किया गया जिसमें राहुल गांधी सड़क के किनारे बैठे दिख रहे थे। उस विडियो में देखा जा सकता है कि सर्वेश और उसके दोस्त राहुल गांधी को अपना टेबलेट दिखा रहे थे और यह भी पुच रहे थे कि इसे इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
एक पोस्ट करते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की उपस्थिति में टेक्नोलॉजी के प्रति उत्साही छात्र और पदयात्रा करने वाले सर्वेश हटने को एक पीसी दिया है। यह हमारी ओर से एक छोटी सी भेंट है जो सर्वेश और अधिक आगे बढ़ने में मदद करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।