Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai: आदित्य ठाकरे ने लिए भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा, राहुल गांधी के साथ महाराष्ट्र के हिंगोली में की मार्च

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 06:53 PM (IST)

    शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे हिंगोली के कलामनुरी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए जहां दिन में राहुल गांधी के साथ चलकर मार्च नांदेड़ जिले से पहुंची।

    Hero Image
    आदित्य ठाकरे ने लिए भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा, राहुल गांधी के साथ महाराष्ट्र के हिंगोली में की मार्च

    मुंबई, पीटीआई : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे हिंगोली के कलामनुरी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए, जहां दिन में राहुल गांधी के साथ चलकर मार्च नांदेड़ जिले से पहुंची। आदित्य ठाकरे के साथ पार्टी के सहयोगी अंबादास दानवे, जो राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं, और पूर्व विधायक सचिन अहीर शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत जोड़ो यात्रा के हुए 65 दिन पूरे 

    क्रॉस-कंट्री फुट-मार्च का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी के साथ शिवसेना के सभी नेताओं ने भी मार्च की। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा को आज 65 दिन पूरे हो चुके हैं। वहीं केरल के कांग्रेस सांसद और आदित्य ठाकरे ने मार्च के रास्ते में जमा लोगों का भी अभीवादन किया। नांदेड़ के अर्धपुर तालुका के सेनी गांव में प्रतिभागियों पर फूल बरसाए गए, जिसके बाद मार्च ने चोरम्बा फाटा में हिंगोली जिले में प्रवेश किया। दिलचस्प बात यह रही कि हिंगोली में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों सहित मार्च का जयकारा लगाने पहुंचे लोगों का एक समूह तो आया लेकिन वह अपने साथ एक हाथी को भी ले आया।

    सैन्यकर्मी ने ODOP की करी मांग 

    भारत जोड़ो यात्रा में मार्च के समर्थन में नारे लगाने वालों और 'वन रैंक वन पेंशन' (One Rank One Pention) को लागू करने की मांग करने वालों में 22 पूर्व सैनिक भी शामिल थे। एक पूर्व सैन्यकर्मी साहेबराव ने कहा कि हमने राहुल गांधी जी से मार्च के रास्ते में बात की, जिसके बाद हमें लगता है कि कांग्रेस इस मांग (OROP) को पूरा कर सकती है।

    कई कांग्रेस नेता रहे मार्च में शामिल 

    गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड ने मार्च में हिस्सा लिया था. जबकि राकांपा प्रमुख शरद पवार को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह खराब स्वास्थ्य के कारण भाग नहीं ले सके। शिवसेना (Uddhav Balasaheb Thackeray) प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी महाराष्ट्र लेग के दौरान मार्च में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है

    यह भी पढ़ें - Money Laundering Case: बांबे हाई कोर्ट ने संजय राउत को जमानत के खिलाफ ईडी की याचिका पर जवाब देने को कहा

    यह भी पढ़ें - Money Laundering Case: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की जमानत याचिका का सीबीआइ ने किया विरोध

    comedy show banner
    comedy show banner