Mumbai: आदित्य ठाकरे ने लिए भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा, राहुल गांधी के साथ महाराष्ट्र के हिंगोली में की मार्च
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे हिंगोली के कलामनुरी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए जहां दिन में राहुल गांधी के साथ चलकर मार्च नांदेड़ जिले से पहुंची।

मुंबई, पीटीआई : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे हिंगोली के कलामनुरी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए, जहां दिन में राहुल गांधी के साथ चलकर मार्च नांदेड़ जिले से पहुंची। आदित्य ठाकरे के साथ पार्टी के सहयोगी अंबादास दानवे, जो राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं, और पूर्व विधायक सचिन अहीर शामिल हुए।
भारत जोड़ो यात्रा के हुए 65 दिन पूरे
क्रॉस-कंट्री फुट-मार्च का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी के साथ शिवसेना के सभी नेताओं ने भी मार्च की। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा को आज 65 दिन पूरे हो चुके हैं। वहीं केरल के कांग्रेस सांसद और आदित्य ठाकरे ने मार्च के रास्ते में जमा लोगों का भी अभीवादन किया। नांदेड़ के अर्धपुर तालुका के सेनी गांव में प्रतिभागियों पर फूल बरसाए गए, जिसके बाद मार्च ने चोरम्बा फाटा में हिंगोली जिले में प्रवेश किया। दिलचस्प बात यह रही कि हिंगोली में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों सहित मार्च का जयकारा लगाने पहुंचे लोगों का एक समूह तो आया लेकिन वह अपने साथ एक हाथी को भी ले आया।
सैन्यकर्मी ने ODOP की करी मांग
भारत जोड़ो यात्रा में मार्च के समर्थन में नारे लगाने वालों और 'वन रैंक वन पेंशन' (One Rank One Pention) को लागू करने की मांग करने वालों में 22 पूर्व सैनिक भी शामिल थे। एक पूर्व सैन्यकर्मी साहेबराव ने कहा कि हमने राहुल गांधी जी से मार्च के रास्ते में बात की, जिसके बाद हमें लगता है कि कांग्रेस इस मांग (OROP) को पूरा कर सकती है।
कई कांग्रेस नेता रहे मार्च में शामिल
गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड ने मार्च में हिस्सा लिया था. जबकि राकांपा प्रमुख शरद पवार को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह खराब स्वास्थ्य के कारण भाग नहीं ले सके। शिवसेना (Uddhav Balasaheb Thackeray) प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी महाराष्ट्र लेग के दौरान मार्च में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।