Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai: टैक्‍सी में छूटा केन्‍याई महिला का 15 लाख कैश, मुंबई पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

    By AgencyEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 07:51 AM (IST)

    Mumbai कारोबार के मकसद से मुंबई आयी केन्‍याई महिला का 15 लाख कैश से भरा बैग टैक्‍सी में छूट गया। उसने तुरंत मुबई पुलिस (Mumbai Police) को इसकी शिकायत की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी खंगाले और बैग टैक्‍सी चालक से बरामद कर महिला तक पहुंचाया।

    Hero Image
    मुंबई के कोलाबा में एक कैब में विदेशी महिला का बैग छूट गया

    मुंबई, एजेंसी। मुंबई के कोलाबा में एक टैक्‍सी में विदेशी महिला (Kenyan woman) का बैग अपना बैग छूट गया था। इस बैग में 15 लाख रुपए (15 Lakh Cash) थे। पुलिस ने महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बैग को बरामद कर मंगलवार को वापस लौटा दिया। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि 21 नवंबर को एक टैक्‍सी में वह 15 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग भूल गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी फुटेज खंगाल तलाशी शुरू  

    कोलाबा पुलिस (Colaba police ) ने शिकायत के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद टैक्सी की तलाशी शुरू कर दी। पुलिस ने टैक्सी चालक को कालबादेवी इलाके (Kalbadevi area) से ट्रेस किया। पुलिस ने टैक्सी चालक के पास से रुपयों का बैग जब्त कर केन्याई महिला को सौंप दिया।

    व्‍यापार के मकसद से मुंबई आयी थी महिला   

    मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक केन्‍याई महिला ने किसी व्‍यापार के मकसद से मुंबई आयी है। उसने यहां से कहीं जाने के लिए कैब की थी। लेकिन गलती से उसका रुपयों से भरा बैग टैक्‍सी में ही छूट गया।

    पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कार का रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगा लिया और बाद में कालबादेवी इलाके से उस टैक्‍सी चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को कार से ही नकदी से भरा बैग मिल गया।

    यह भी पढ़ें -

    Gold Storage Limit: अपने घर में बस इतना ही सोना रख सकते हैं आप, आयकर विभाग ने मारा छापा तो हो जाएगी जेल

    MP के बैतूल में ट्रेन में नमाज पढ़ने को लेकर मचा हंगामा, पूर्व सैनिक को पीटा; दो पर केस दर्ज

    comedy show banner
    comedy show banner