Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 ईमेल आईडी, 20 दिन तक अटेंड किया लेक्चर... बगैर एडमिशन IIT बॉम्बे में क्लास ले रहा था घुसपैठिया, अब खा रहा जेल की हवा

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 04:32 PM (IST)

    मुंबई आईआईटी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें बिलाल अहमद तेली नामक एक व्यक्ति बिना दाखिले के 20 दिनों तक क्लास अटेंड करता रहा। इस घटना ने प्रतिष्ठित संस्थान की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल बिलाल अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह आईआईटी बॉम्बे में क्या करने घुसा था और उसके इरादे क्या थे।

    Hero Image
    IIT बॉम्बे में सुरक्षा चूक बिना दाखिले 20 दिन क्लास अटेंड करता रहा शख्स। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपने सुना है देश के किसी आईआईटी में बिना दाखिला कोई छात्रा पहुंचे और 20 दिनों तक क्लास भी कर ले, लेकिन ऐसा हुआ है। दरअसल, एक बिलाल अहमद तेली नाम का शख्स 20 दिनों तक भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान मुंबई में रहा। इतना ही नहीं इस दौरान उसने कई लेक्चर भी अडेंट किए। सामने आए इस मामले ने सभी को चौंका दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के सामने आने के बाद लोगों के मन में आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। फिलहाल बिलाल अहमद को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस उससे पुछताछ कर रही है।

    IIT बॉम्बे में क्या करने घुसा था बिलाल अहमद?

    बिलाल अहमद तेली की गिरफ्तारी के बाद कई एंगल से जांच कर रही है। पुलिस सबसे पहले पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बिलाल किस उद्देश्य के लिए आईआईटी बॉम्बे में घुसा था। वह वहां पर बिना एडमिशन लिए क्लास क्यों अटेंड कर रहा था। 22 साल के बिलाल अहमद को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।

    बिलाल पर फर्जीवाड़ा, फोर्जरी, इंपरसोनेशन और ट्रेसपासिंग जैसी गंभीर धाराओं के तहत केस भी दायर किए गए हैं। जांच के दौरान पता चला है कि बिलाल ने कई फर्जी दस्तावेज बना रखे हैं। इस बीच जांच एजेंसियां ये पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि बिलाल कहीं किसी देश विरोधी साजिश का हिस्सा तो नहीं था।

    पहले भी कैंपस में रह चुका है बिलाल

    पूछताछ के दौरान पता चला कि बिलाल इससे पहले भी आईआईटी बॉम्बे में घुस चुका है। बिलाल ने इससे पहले अपने मोबाइल फोन का डाटा भी डिलीट किया है। हालांकि, जांच एजेंसियां इस डाटा को वापस पाने की कोशिश कर रही हैं।

    पिछले 26 जून को बिलाल को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे 14 दिनों की रिमांड पर भेजा है। पुलिस इस दौरान बिलाल के 20 दिनों के बारे में पता लगाने की कोशिश करेंगे। वहीं, मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह इससे पहले यानी पिछले साल भी आईआईटी बॉम्बे कैंपस में करीब एक महीने तक रह चुका है। उस दौरान वह किसी की पकड़ में नहीं आया था।

    कैसे पकड़ा गया बिलाल अहमद तेली?

    ध्यान देने वाली बात है कि बिलाल अहमद आईआईटी बॉम्बे कैंपस में दिन में लेक्चर अटेंड करता था। इसके बाद रात के दौरान वह ग्राउंड फ्लोर पर ही किसी सोफे पर सो जाया करता था। पिछले 20 दिनों से बिलाल का यही डेली रुटिन हुआ करता था। वहीं, जब उससे कोई पूछता तो कहता था कि वह यहां पर छात्र है। उसके पास कई फेक डॉक्यूमेंट्स भी थे। हालांकि, 21 जून को एक आईआईटी कर्मचारी ने बिलाल को सोफे पर सोते हुए देखा। इस दौरान उसने बिलाल से कुछ सवाल किए। इसके बाद बिलाल वहां से भाग खड़ा हुआ।

    बाद में इस बात की जानकारी बाद में पुलिस को दी गई, जिसके बाद बिलाल के बारे में जांच शुरू की गई। इसके बाद पुलिस ने संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। बाद में संस्‍थान की क्विक रिस्‍पॉन्‍स टीम ने बिलाल को पकड़ा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

    यह भी पढ़ें: 90 दिन, पांच करोड़ मुकदमे; चर्चा से निकलेंगे समाधान के रास्ते

    यह भी पढ़ें: प्रेमी, प्रेमिका और अनचाहा रिश्ता... मामूली बहस के बाद शख्स ने गर्लफ्रेंड का रेत दिया गला; पिता के सामने उतारा मौत के घाट