Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष के लिए आज का दिन अहम, भाजपा की चुनावी राह मुश्किल करने के लिए I.N.D.I.A. तय करेगी रणनीति

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 06:00 AM (IST)

    आइएनडीआइए में शामिल 28 पार्टियों की शुक्रवार को औपचारिक बैठक में समन्वय समिति के गठन को मंजूरी दिए जाने की तैयारी है। गठबंधन के प्रतीक चिह्न (लोगो) पर भी सहमति बन गई है और इसे भी शुक्रवार को जारी किए जाने की संभावना है। शुक्रवार को आधिकारिक बैठक के उपरांत विपक्षी दल भाजपा की चुनावी राह मुश्किल करने के लिए कुछ ठोस कदमों का एलान किया जाएगा।

    Hero Image
    मुंबई ने विपक्षी नेताओं की बैठक में आज कुछ अहम फैसले लिए जांएगे।(फोटो सोर्स: जागरण)

    संजय मिश्र, मुंबई। आइएनडीआइए (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की मुंबई में बैठक के पहले दिन रात्रिभोज में अनौपचारिक चर्चा के दौरान घटक दलों के शीर्ष नेताओं के बीच आपसी गर्माहट ने लगभग तय कर दिया है कि यह गठबंधन अब 2024 के चुनाव में एकजुट लड़ाई के स्पष्ट साझा रोडमैप पर आगे बढ़ेगा। रात्रिभोज के दौरान आइएनडीआइए की रणनीति का संचालन करने के लिए समन्वय समिति के सदस्यों की रूपरेखा लगभग तय हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा की चुनावी राह मुश्किल करने में जुटेगी विपक्षी दल

    आइएनडीआइए में शामिल 28 पार्टियों की शुक्रवार को औपचारिक बैठक में समन्वय समिति के गठन को मंजूरी दिए जाने की तैयारी है। गठबंधन के प्रतीक चिह्न (लोगो) पर भी सहमति बन गई है और इसे भी शुक्रवार को जारी किए जाने की संभावना है। विपक्षी दिग्गजों ने आइएनडीआइए में शामिल होने के लिए कुछ दलों के आग्रह से लेकर सरकार द्वारा अचानक संसद का विशेष सत्र बुलाने के दांव की जवाबी रणनीति पर भी मंत्रणा की।

    आइएनडीआइए गठबंधन की बैठक के पहले दिन कोई बड़ा एलान तो नहीं हुआ, मगर होटल ग्रैंड हयात में रात्रिभोज बैठक के बाद दिए गए संकेतों से साफ है कि शुक्रवार को आधिकारिक बैठक के उपरांत विपक्षी दल भाजपा की चुनावी राह मुश्किल करने के लिए कुछ ठोस कदमों का एलान करेंगे।

    समन्वय समिति की होगी घोषणा

    शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे की ओर से आयोजित रात्रिभोज से पहले विपक्ष के तमाम दिग्गज नेताओं ने अनौपचारिक बैठक में शुक्रवार की बैठक के एजेंडे पर गहन मंत्रणा की जिसमें गठबंधन के संयोजक को लेकर चर्चा शामिल है। साथ ही फैसला किया कि शुक्रवार को समन्वय समिति, उप-समितियों और संयुक्त अभियान व रैलियों की योजना पर चर्चा की जाएगी।

    संकेतों के अनुसार, शुक्रवार को आइएनडीआइए के 11 सदस्यों की एक समन्वय समिति की घोषणा की जाएगी जिसमें सभी प्रमुख घटक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, लालू प्रसाद समेत तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में आइएनडीआइए का लोगो भी जारी किया जाएगा।

    विपक्षी गठबंधन के संयोजक के नाम पर मंत्रणाओं का दौर जारी है, मगर इस बारे में अभी तस्वीर साफ नहीं है। इसी तरह, 2024 के चुनाव में लोकसभा सीटों पर तालमेल और बंटवारे के पहलू पर चर्चा के अभी कुछ और दौर चलने के संकेत हैं।

    भाजपा आइएनडीआइए से डरी हुई: आदित्य ठाकरे

    उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि भाजपा आइएनडीआइए से डरी हुई है। उसके पास प्रधानमंत्री पद के लिए कोई विकल्प नहीं है। आइएनडीआइए की तीसरी बैठक से पहले मुंबई में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा हमें निशाना बना रही है, उससे पता चलता है कि वह विपक्षी गठबंधन से डरी हुई है।

    आज एक नया इतिहास रचा जा रहा: प्रियंका चतुर्वेदी

    भाजपा के पास पीएम प्रत्याशी को लेकर कोई विकल्प नहीं है, लेकिन हमारे पास कई विकल्प हैं। शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है। आज एक नया इतिहास रचा जा रहा है। हम काम करेंगे और एक रणनीति बनाएंगे जो हमें 2024 में जीतने में मदद करेगी।

    वहीं शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता अर¨वद सावंत ने संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उस अवधि के दौरान गणपति उत्सव मनाया जाएगा। देश के संसदीय इतिहास में अब तक ऐसा कोई सत्र नहीं हुआ है।