Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: मुंबई में मंत्रालय भवन के अंदर किसानों का प्रदर्शन, सुरक्षा के लिए लगे जाल पर कूदे

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 05:12 PM (IST)

    मुंबई में मंत्रालय भवन के अंदर किसान अपनी जमीन के लिए उचित मुआवजे की मांग करते हुए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी इमारत की पहली मंजिल पर लगाए गए सुरक्षात्मक जाल पर कूद गए। पुलिस की कार्रवाई जारी है। राज्य मंत्री दादाजी भुसे मंत्रालय भवन के अंदर प्रदर्शनकारी किसानों से बात कर रहे हैं। कुछ किसानों को हिरासत में लेकर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन भेजा गया।

    Hero Image
    मुंबई में मंत्रालय भवन के अंदर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। (फोटो- एएनआई)

    मुंबई, एएनआई। Farmers Protest: महाराष्ट्र के किसान अपनी मांगों को लेकर मुंबई में मंत्रालय भवन (Maharashtra Mantralaya Building) के अंदर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान अपनी जमीन के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वे राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाल पर कूदे किसान

    प्रदर्शनकारी किसान मंत्रालय भवन के पहली मंजिल पर लगाए गए सुरक्षात्मक जाल पर कूद गए। इसके बाद ने कार्रवाई की और किसानों को वहां से हटाया जा रहा है।

    मंत्री से चल रही बातचीत

    इधर, महाराष्ट्र के मंत्री दादाजी भुसे मंत्रालय भवन के अंदर प्रदर्शनकारी किसानों से बात कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में लिया है और उन्हें मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन भेजा गया है।

    हाथों तख्तियां लेकर नारेबाजी

    अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी किसानों ने हाथ में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसान भवन में लगे जाल पर चले गए, जिसके बाद पुलिस को उन्हें वहां से हटाना पड़ा। मंत्रालय भवन में आत्महत्या सहित किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ये जाल लगाए गए हैं।

    किसान क्यों कर रहे प्रदर्शन?

    पीटीआई के अनुसार, अमरावती जिले मोर्शी के ऊपरी वर्धा बांध परियोजना से प्रभावित किसानों ने प्रदर्शन किया है। किसानों की समिति करीब तीन बजे अपनी मांगों को लेकर मंत्रालय भवन में नारेबाजी की।

    प्रभावित लोगों के लिए सरकारी नौकरी की मांग

    किसानों ने परियोजना के लिए अधिग्रहण हुए जमीन के मुआवजे बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया है। उनकी मांग है कि इस परियोजना से प्रभावित लोगों को सरकारी नौकरी दी जाए।

    comedy show banner
    comedy show banner