Maharashtra: जलगांव के छत्रपति शिवाजी नगर इलाके में ढही इमारत, एक की मौत; बचाव अभियान जारी
महाराष्ट्र से 29 अगस्त (मंगलवार) को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राज्य में जलगांव के छत्रपति शिवाजी नगर इलाके में इमारत ढह गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दुर्घटना के तुरंत बाद ही खोज एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है । वहीं घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई है ।

मुंबई, एएनआई। महाराष्ट्र से 29 अगस्त (मंगलवार) को एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई। राज्य में जलगांव के छत्रपति शिवाजी नगर इलाके में इमारत ढह गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इमारत ढहने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। दुर्घटना के तुरंत बाद ही खोज एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है । वहीं, घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई है।
#WATCH | One person dead in building collapse in Chhatrapati Shivaji Nagar area of Jalgaon in Maharashtra; search and rescue operation underway pic.twitter.com/6TP5sM0a6X
— ANI (@ANI) August 29, 2023
23 अगस्त को भी हुआ था ऐसा ही हादसा
इससे पहले मुंबई में 23 अगस्त (बुधवार) को एक ऐसी ही दुखद घटना घटी थी। नवी मुंबई के नेरुल इलाके में इमारत का एक स्लैब गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हुए थे। अधिकारीयों के अनुसार, तुलसी भवन इमारत की तीसरी मंजिल का स्लैब रात तकरीबन 9 बजे के ढह गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।