Video: जब CM ऑफिस में लगी दो कुर्सी... फडणवीस के साथ बैठे एकनाथ, साइन की ये पहली फाइल
देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए नेताओं की मौजूदगी में भव्य समारोह में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ (CM Devendra Fadnavis) ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने फडणवीस को शपथ दिलाई। गुरुवार को शपथ ग्रहण के साथ ही फडणवीस ने अपनी तीसरी पारी शुरू कर दी है। एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने फडणवीस के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर फिर आऊंगा। गुरुवार को मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में महायुति सरकार के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ ली तो सत्ता छोड़ने के समय कही गईं उक्त पंक्तियां लोगों को सहसा ही याद आ गईं।
नई सरकार का यह शपथ ग्रहण समारोह महायुति के साथ-साथ केंद्र में सत्तारूढ़ राजग के भव्य शक्ति प्रदर्शन का गवाह भी बना। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दर्जनभर केंद्रीय मंत्रियों और राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने भी शपथ ली। विभाग बंटवारे का मुद्दा अभी तय नहीं होने के कारण किसी भी अन्य मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई।
तीनों नेता एक साथ पहुंचे सचिवालय
कैबिनेट में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह के बाद तीनों एक साथ सचिवालय गए, जहां फडणवीस ने पहली कैबिनेट बैठक की और बाद में प्रेस कान्फ्रेंस भी की। उन्होंने कहा कि लाडकी बहन योजना की धनराशि 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने के अपने चुनावी वादे को सरकार पूरा करेगी। विधानसभा के विशेष सत्र का सात से नौ दिसंबर तक आयोजन होगा जिसमें स्पीकर का चुनाव किया जाएगा।
दिलचस्प बात यह रही कि जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रालय का कार्यभार संभाला तो इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे। दोनों एक साथ सीएम कार्यालय में बैठे नजर आए।
#WATCH | Maharashtra | Chief Minister Devendra Fadnavis took charge of the ministry today after the swearing-in ceremony. Deputy Chief Minister Eknath Shinde was present on this occasion.
— ANI (@ANI) December 5, 2024
(Source: CMO Maharashtra) pic.twitter.com/symaWQ5T8M
शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज नेताओं ने की शिरकत
विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के 12 दिन बाद हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में राजनीतिक हस्तियों के अलावा फिल्म एवं उद्योग जगत की तमाम नामचीन हस्तियां उपस्थित थीं। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित राजग शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे।
15वीं महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों में से महायुति को 235 सीटें मिली हैं। विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी 50 से कम सीटों पर सिमट गया। भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और राकांपा को 41 सीटें मिली हैं।
शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले एकनाथ शिंदे ने लिया डिप्टी CM बनने का फैसला
भाजपा को छोटे दलों एवं एक निर्दलीय मिलाकर पांच विधायकों का समर्थन भी प्राप्त है। राज्य के 31वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने चुनाव नतीजे आने के 12 दिन बाद सरकार गठन को सामान्य प्रक्रिया बताते हुए कहा कि गठबंधन सरकार बनने में इतना समय लगना स्वाभिक होता है। राज्य में पहले भी गठबंधन सरकारें बनते समय इससे अधिक समय लग चुका है। कहा जा रहा है कि शिंदे ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का फैसला शपथ ग्रहण समारोह से सिर्फ दो घंटे पहले लिया।
वहीं शपथ लेने के बाद उन्होंने स्वयं स्पष्टीकरण दिया कि वह किसी बात को लेकर नाराज नहीं हैं। पहले हमारे लिए 'सीएम' के मायने कामन मैन (आम आदमी) था, अब 'डीसीएम' के मायने डेडिकेटेड टू कॉमन मैन (आम आदमी के लिए समर्पित) होगा। बता दें कि शिवसेना विधायकों ने भी शिंदे पर सरकार की स्थिरता के लिए उपमुख्यमंत्री पद संभालने का दबाव बनाया था।
सीएम बनते ही फडणवीस ने क्या फैसला लिया?
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्यभार संभालने के बाद पहली फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए बोन मैरो ट्रांसप्लांट की प्रतीक्षा कर रहे एक मरीज को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। पुणे के रहने वाले चंद्रकांत कुरहाडे की पत्नी ने अपने पति के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद मांगी थी।
मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता करने से पहले फाइल पर अपने हस्ताक्षर किए। फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने गुरुवार शाम को आजाद मैदान में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।